बदलते मौसम के साथ बढ़ती हुई ठंड ना केवल फसलों, बल्कि आम लोगों पर भी भारी पड़ रही है। बीती रात्रि भिवानी जिला के गांव दिनोद में एक युवक की ठंड के चलते मृत्यु हो गई। उसका का शव गांव दिनोद से देवसर रोड पर खेतों में पड़ा हुआ मिला तथा उसके पास ही उसकी मोटरसाइकिल भी खड़ी हुई थी। राहगीरों ने जब वहां से गुजरते हुए देखा कि कोई व्यक्ति वहां पड़ा हुआ है तो पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने देखा कि उसके शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं थे। ऐसे में इसे ठंड से हुई मौत माना जा रहा है।
गांव दिनोद के सरपंच जयभगवान ने बताया कि मृतक का नाम सुनील कुमार (27) है। उसकी दो वर्ष पहले शादी हुई थी तथा उसका एक 11 माह का बेटा भी है। वह मजदूरी करके परिवार का पालन-पोषण करता है। उसके पिता सतपाल पैरों के ऑप्रेशन के कारण चलने-फिरने में भी अक्षम हैं। मृतक सुनील इस परिवार का भरण-पोषण करने वाला एकलौता व्यक्ति था। बीती रात को वह घर से शाम सात बजे निकला था तथा सुबह उसका शव खेत में संदिग्ध अवस्था में मिला। उसके शरीर पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं है। ऐसे में ठंड के चलते उसकी मौत हुई माना जा रहा है।
इस मामले में मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने मांग की है कि आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से संबंध रखने वाले सुनील के परिवार को सरकार आर्थिक सहायता मुहैया करवाए, ताकि परिवार का भरण-पोषण हो सके।
जांच अधिकारी विरेंद्र ने बताया कि गांव से लगभग एक किलोमीटर दूर देवसर मोड़ पर सुनील कुमार का शव मिला है, जिसका पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आधार पर ही अगली कार्रवाई की जाएगी।