विस्तार
बिजनौर के अमानगढ़ में पर्यटकों को यूं तो जंगल की रोमांचक सफारी खूब भा रही है, लेकिन मंगलवार को यह उत्साह उस समय और बढ़ गया, जब सड़क से कुछ ही दूर पर बाघ बैठा दिखाई दिया। पर्यटकों के दल ने खूब फोटो लिए।
अमानगढ़ में कुछ समय पहले ही जंगल सफारी शुरू हुई है। तब से अब तक रोजाना कई पर्यटक वहां पहुंच रहे हैं। आंकड़ों की बात करें तो अमानगढ़ में 27 से ज्यादा बाघ, सौ से ज्यादा हाथी हैं। इसके अलावा वहां भालू, गुलदार, दर्जनों प्रजाति के प्रवासी पक्षी, गिद्ध भी देखने को मिलते हैं। वहां का घना जंगल पर्यटकों को खूब लुभाता है और कई पर्यटक इसे कार्बेट पार्क एरिया का सबसे बेहतरीन जंगल बताते हैं।
मंगलवार दोपहर जब पर्यटकों का एक दल केहरीपुर गेट से जंगल सफारी करने अंदर घुसा तो कुछ दूर चलकर एक नाले में बाघ बैठा दिखाई दिया। बाघ को देख पर्यटक उत्साहित हुए।
पर्यटकों ने अपने कैमरे और मोबाइल में उसकी खूब तस्वीरें लीं। बाद में बाघ जंगल की ओर चला गया। पर्यटकों के दल में शामिल वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर एआर रहमान ने बताया कि अमानगढ़ में रोजाना अलग-अलग तरह के वन्यजीव देखने को मिलते हैं। बाघ को देखना अपने आप में रोमांचक था।