मुख्यमंत्री उडऩदस्ता के डीएसपी अजीत कुमार के नेतृत्व में मंगलवार की सुबह सेक्टर-3 स्थित दमकल केंद्र में टीम के साथ छापा मारा गया। जिसमें कई कर्मचारी व अधिकारी गैरहाजिर मिले हैं।
मुख्यमंत्री उडऩदस्ता को शिकायत मिली थी कि भवन निर्माण में अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) देने की एवज में इस कार्यालय में कई अनियमितताएं बरती जा रही हैं। जिस पर सुबह लगभग नौ बजे दमकल कार्यालय पहुंची टीम ने सबसे पहले हाजिरी रजिस्टर की जांच की। इसके बाद बाकी रिकॉर्ड को भी खंगाला जा रहा है। शुरुआती जांच में एक अधिकारी व दो कर्मचारी ग़ैर हाजिर मिले हैं। मुख्यमंत्री उडऩदस्ता के डीएसपी अजीत कुमार का कहना है कि दमकल कार्यालय से संबंधित कुछ अनियमितताएं मिलने की शिकायत के संबंध में जांच की जा रही है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
अधिकारी और कर्मचारियों की लापरवाही भी सामने आई। सरकारी कार्यालय में कर्मचारी समय पर नहीं पहुंचते हैं। फायर एनओसी की पेंडिग फाइलों का ब्यौरा लिया जा रहा है नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।