Search
Close this search box.

नगर निगम का सोनीपत में 200 करोड़ रुपए प्रॉपर्टी टैक्स बकाया

Share:

प्रॉपर्टी टैक्स से को लेकर सोनीपत नगर निगम कमिश्नर मोनिका गुप्ता ने नगर निगम कार्यालय में मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 31 दिसंबर तक टैक्स में छूट देने को लेकर लोगों से ब्याज हटाकर अमाउंट भरने की अपील की है। नगर निगम का सोनीपत में प्रॉपर्टी टैक्स करीबन 200 करोड रुपए बकाया है। जहां 31 दिसंबर के बाद नगर निगम लोगों को जहां रहा है तो वहीं रिबेट की निर्धारित तिथि के इसके बाद नगर निगम शिकंजा कसेगा।

सोनीपत नगर निगम प्रॉपर्टी टैक्स को लेकर लगातार लोगों को जागरूक कर रहा है। लगातार लोगों से अपील भी कर रहा है कि ज्यादा से ज्यादा समय सीमा के अंदर अपना ब्याज माफी योजना का लाभ उठाकर प्रॉपर्टी टैक्स जमा कराने की अपील कर रहा है। यहां तक कि नगर निगम सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों और बिल्डिंग पर पोस्टर के माध्यम से भी लोगों को जागरूक कर रहा है वही नगर निगम की कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों पर भी लाउडस्पीकर पर प्रॉपर्टी टैक्स जमा कराने के लिए अपील की जा रही है।वही नगर निगम के अंतर्गत 20 वार्ड हैं और सभी वार्ड में अलग-अलग दिन निर्धारित करके शेड्यूल बनाया गया है और वहां पर एक कैंप लगाकर प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाने का प्रावधान रहेगा।

नगर निगम की कमिश्नर मोनिका गुप्ता ने बताया कि सरकार द्वारा उपभोक्ताओं को प्रॉपर्टी टैक्स से जमा कराने को लेकर 31 दिसंबर तक के टोटल प्रॉपर्टी टैक्स के ब्याज को माफ कर जमा कराने का प्रावधान है। तब तक के नगर निगम कोई कार्रवाई नहीं करेगा लेकिन निर्धारित रिबेट तिथि के बाद निश्चित तौर पर बड़ी कार्रवाई प्रॉपर्टी सेल करने की करेगा। गौरतलब है कि 2010 और 2011 से लेकर अभी तक प्रॉपर्टी टैक्स पर जो ब्याज लगाया गया है उसमें सरकार द्वारा 31 दिसंबर तक के ब्याज माफी योजना चालू की गई है ताकि लोग अपना ब्याज छोड़कर मूल राशि को जमा कराएं और खुद को डिफाल्टर की सूची से बाहर करें। वही सरकारी विभाग के अधिकारियों को भी पत्र के माध्यम से प्रॉपर्टी टैक्स जमा कराने के लिए अवगत कराया गया है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news