रियासी पुलिस ने फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस के रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लोगों में तीन स्थानीय व एक जम्मू का रहने वाला है। पुलिस के अनुसार साढ़ माहौर निवासी हक नवाज ने रियासी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई थी कि ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए एजेंटों ने उससे 35 हजार रुपये ऐंठे हैं।
इतने पैसे लेने के बाद भी उसे नकली ड्राइविंग लाइसेंस बनाकर दिया गया, जिस पर अरुणाचल प्रदेश के एक शहर आलो की मुहर लगी थी। इसका कहीं कोई रिकॉर्ड भी नहीं था। जब उसने रुपये वापस मांगे तो उसे धमकी दी गई।
शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक दुकान पर काम करने वाले राजेश कुमार निवासी पनासा और शाम लाल निवासी विजयपुर को पूछताछ के लिए पकड़ा। उनसे की पूछताछ के बाद पुलिस ने जरनैल निवासी पनासा और दीपक शर्मा निवासी पुरखू कैंप जम्मू को भी गिरफ्तार किया।
इनसे पूछताछ जारी है। एसएसपी रियासी अमित गुप्ता ने कहा कि मामले में जांच चल रही है और अधिक गिरफ्तारियों से इन्कार नहीं किया जा सकता है।