महिला क्रिकेट के बढ़ावे और बेटी है अनमोल जैसी मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए बीसीसीआई के नारे इनको ‘हल्के में मत लें’ में हिमाचल की रेणुका ठाकुर और हरलीन देओल को भी शामिल किया गया है। मैदान और बाहर लैंगिक समानता का समर्थन करने के इस प्रयास में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की शैफाली वर्मा, रेणुका सिंह ठाकुर और हरलीन कौर देओल की यात्रा के वीडियो जारी किए हैं। ‘हल्के में मत लें’ अभियान राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर महिला क्रिकेटरों की उपलब्धियों को प्रस्तुत कर और खेल के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और जुनून को उजागर कर डिजाइन किया गया है। यू टयूब चैनल पर यह अभियान 9 से 20 दिसंबर तक मुंबई में खेली जा रही भारत-ऑस्ट्रेलिया की महिला टी-20 श्रृंखला के दौरान चलेगा।
बीसीसीआई की ओर से तैयार किए एक-एक मिनट के अधिक वीडियो संदेश में इन खिलाड़ियों के संघर्ष की कहानी की दिखाया गया है। रेणुका सिंह ठाकुर के वीडियों में दिखाया गया है कि कैसे बचपन में क्रिकेट के जनून के चलते रेणुका जब घर में प्रैक्टिस करतीं थी तो उनकी मां ने गेंद लाकर दी थी। भाई ने बहन को आगे बढ़ाने के लिए अपने क्रिकेट कैरियर को विराम लगा दिया था। वहीं हरलीन दयोल की कहानी को भी दिखाया गया है। एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने कहा कि यह प्रदेश के लिए गौरव की बात है कि बीसीसीआई ने महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए इनको ‘हलके में मत लें’ अभियान में हिमाचल की महिला क्रिकेटरों के संघर्ष को हिस्सा बनाया है। एचपीसीए भी प्रदेश में महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है।