अदालत ने सोमवार को सुकेश चंद्रशेखर और बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी को प्रत्येक आरोपी की भूमिका पर लिखित दलील दाखिल करने का निर्देश देते हुए अभियोग पर सुनवाई स्थगित कर दी। अदालत ने जांच अधिकारी को समय पर नहीं आने के लिए फटकार भी लगाई। अदालत ने मामले की सुनवाई 20 दिसंबर तय की है। वहीं सुनवाई के दौरान मामले में आरोपी अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस सोमवार को कोर्ट में पेश हुईं।
पटियाला हाउस कोर्ट में विशेष न्यायाधीश शैलेंद्र मलिक ने सोमवार को शुरुआती दलीलें सुनने के बाद आरोप पर दलीलों पर सुनवाई टाल दी। अदालत ने विशेष लोक अभियोजक (एसपीपी) को पैसे के मामले में प्रत्येक अभियुक्त की विशिष्ट भूमिका पर बहस करने का निर्देश दिया। अदालत ने यह भी कहा कि अभियोजन पक्ष प्रत्येक अभियुक्त से संबंधित अपनी लिखित दलीलें भी दाखिल कर सकता है। अदालत ने टिप्पणी करते हुए कहा कि लोग जेल में हैं। कड़े कानून के चलते उन्हें जमानत नहीं मिल रही है। वे निष्पक्ष सुनवाई का अपना अधिकार मांग रहे हैं। आप आरोपी के हिसाब से दलीलें शुरू करें और लिखित पक्ष रखें।
हाईकोर्ट ने सुकेश चंद्रशेखर की पत्नी लीना मारिया पॉल की जमानत याचिका पर दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। यह मामला दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने दर्ज किया है। न्यायमूर्ति दिनेश कुमार शर्मा ने पुलिस को अपना पक्ष रखने का निर्देश देते हुए सुनवाई 2 फरवरी तय की है।
याची लीना के वकील ने कहा कि उनकी मुवक्किल एक तमिल अभिनेत्री और समाज में मजबूत जड़ों वाली डॉक्टर हैं। उनके खिलाफ दर्ज छह धाराएं जमानती हैं और अन्य छह अपराध गैर-जमानती हैं।आरोप है कि लीना ठगी के मामले की रणनीतिकार होने के साथ-साथ अपने पति सुकेश द्वारा अपराध की आय को सफेद करने के लिए बनाई गई योजनाओं के पीछे का दिमाग और प्रमुख कारक हैं।
लीना के खिलाफ ईडी ने मामले में आरोप पत्र दाखिल किया है।
नोरा ने जैकलीन पर दर्ज कराया मानहानि का केस
अभिनेत्री नोरा फतेही ने जैकलीन फर्नांडिस के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया है। आरोप है कि जैकलीन ने अपने बयानों से उनकी छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की है। बता दें कि सुकेश के 200 करोड़ के ठगी मामले में जैकलीन व नोरा आरोपी हैं। वह इस केस में गवाह भी हैं और पहले ही बयान दर्ज करा चुकी हैं। नोरा पर सुकेश से महंगे गिफ्ट लेने के आरोप हैं। फतेही ने दावा किया कि वह ‘साजिश की शिकार’ थीं न कि ‘साजिशकर्ता।