डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में सोमवार से जांच की सुविधा 12 घंटे के लिए शुरू हो गई। मरीज अब शाम पांच बजे तक जांच के लिए सैंपल जमा करवा सकते हैं। रिपोर्ट भी उसी दिन रात आठ बजे तक मिल जाएगी। नई सुविधा शुरू होने के बाद अस्पताल की ओपीडी और विशेष क्लीनिक में दिखाने आ रहे मरीजों को फायदा होगा। नई सुविधा शुरू होने के बाद पहले दिन काउंटर पर भारी भीड़ दिखी।
अभी तक ये मरीज समय निकल जाने के कारण सैंपल जमा नहीं करवा पाते थे, जिस कारण इन्हें अगले दिन तक इंतजार करना पड़ता था। सोमवार को उत्तर प्रदेश के बिजनौर से मां का उपचार करवाने आई रीता देवी ने बताया कि आरएमएल की ओपीडी में दिखाने के बाद सैंपल जमा करवाने का समय खत्म हो जाता था। ऐसे में अगले दिन ही सैंपल जमा करवा पाते थे और रिपोर्ट मिलने के बाद ओपीडी में डॉक्टर से दवा लिखवा पाते थे। इसमें तीन दिन का समय गुजर जाता था। नई सुविधा शुरू होने के बाद एक दिन में ही ओपीडी में दिखाने के बाद सैंपल भी जमा हो गया और रिपोर्ट भी मिल गई। अगले दिन डॉक्टर को रिपोर्ट दिखाकर उसी दिन घर भी लौट सकते हैं। नई सुविधा के बाद 24 घंटे का समय बच रहा है।
अस्पताल के अनुसार, सोमवार को पहले दिन लैब में सैंपल जमा करवाने के लिए करीब एक हजार लोग पहुंचे। सैंपल जमा करने का समय छह घंटे बढ़ने के कारण सैंपल जमा करवाने वालों की संख्या में काफी बढ़ोतरी दर्ज की गई। सैंपल जमा कर रहे एक कर्मचारी ने बताया कि पहले 11 बजे तक ही सैंपल लिए जाते थे। सुबह ज्यादातर सैंपल वार्ड से आते थे, जबकि दस बजे के बाद से ही ओपीडी के मरीज सैंपल देने आ पाते थे। समय बढ़ाने के बाद सोमवार को ज्यादातर मरीज ओपीडी के थे, जिस कारण काफी भीड़ रही। इसके अलावा शनिवार के मरीज भी थे। उन्होंने कहा कि सैंपल लेने का समय बढ़ाने के बाद उसी दिन रिपोर्ट भी मिल सकेगी। इससे प्रतीक्षा का समय घटेगा।
आरएमएल में अब पैथोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी और बायोकेमिस्ट्री लैब सोमवार से शुक्रवार तक सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक चलेगी, जबकि शनिवार को शाम चार बजे तक सुविधा मिलेगी। सुविधा के लिए अस्पताल ने अतिरिक्त कर्मचारियों को नियुक्त किया है। अस्पताल की अतिरिक्त चिकित्सा अधीक्षक डॉ. नीरा शर्मा के अनुसार, सोमवार से शुक्रवार तक मरीज सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे और शनिवार को दोपहर एक बजे तक सैंपल जमा करवा सकेंगे। वार्ड से भी इसी समय सैंपल लिए जा सकेंगे। इन लैब में सैंपल आने के बाद उनकी जांच कर रिपोर्ट उसी दिन मिल जाएगी। वहीं आपातकालीन विभाग की जांच पहले की तरह जारी रहेगी। उन्होंने सभी विभाग प्रमुखों को निर्देश दिया है कि सैंपल केवल अस्पताल की लैब में ही भेजे जाएंगे।
आरएमएल अस्पताल में दोपहर के बाद न्यूरो, किडनी और दिल के मरीजों के लिए विशेष क्लीनिक चलता है। इन्हें भी जांच के लिए सैंपल देने होते हैं। नई सुविधा शुरू होने के बाद ये मरीज विशेष क्लीनिक में दिखाने के बाद सैंपल भी जमा करवा सकते हैं।
आरएमएल अस्पताल में जल्द ही एक्सरे, अल्ट्रासाउंड सहित अन्य जांच के लिए भी लंबा इंतजार नहीं करना होगा। अस्पताल इनका समय भी बढ़ाने के लिए अतिरिक्त कर्मचारियों को नियुक्त करने की दिशा में काम कर रहा है। कर्मचारियों की सुविधा बढ़ने के बाद एक्सरे, अल्ट्रासाउंड की सुविधा भी मिलनी शुरू हो जाएगी।