Search
Close this search box.

शुरुआती गिरावट के बाद संभला शेयर बाजार

Share:

मौजूदा कारोबारी सप्ताह का तीसरा दिन घरेलू शेयर बाजार के लिए उठापटक वाला दिन बनता हुआ नजर आ रहा है। बाजार ने आज कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ की, लेकिन मौद्रिक नीति में नीतिगत ब्याज दर बढ़ाये जाने की आशंका के कारण कारोबार की शुरुआत में ही बिकवाली का दबाव बन गया, जिसके कारण सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक लगातार गिरते गए। बाजार में ये गिरावट सुबह 10 बजे तक बनी रही, लेकिन उसके बाद खरीदारी का जोर बनने के कारण दोनों सूचकांकों की स्थिति में कुछ सुधार हुआ।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज 238.17 अंक की मजबूती के साथ 55,345.51 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही बिकवालों ने चौतरफा बिकवाली शुरू कर दी, जिसके कारण सेंसेक्स तेजी से नीचे की ओर गिरने लगा। शुरुआती आधे घंटे के कारोबार में ही सेंसेक्स 55 हजार अंक के दायरे से फिसल कर 54,916.28 अंक के स्तर पर पहुंच गया।

इस स्तर पर बाजार में हल्की खरीदारी भी हुई, जिसके कारण सेंसेक्स की गिरावट में कुछ देर के लिए ब्रेक लगता नजर आया। लेकिन अगले 10 मिनट के बाद ही एक बार फिर बाजार में तेज बिकवाली शुरू हो गई, जिससे सेंसेक्स दोबारा फिसल गया। बिकवाली के दबाव की वजह से सुबह 10 बजे तक सेंसक्स आज के ओपनिंग लेवेल से 662.21 अंक का गोता लगाकर 54,683.30 अंक के स्तर पर पहुंच गया था।

इस गिरावट के बाद बाजार में खरीदारों ने मोर्चा संभाला और तेज खरीदारी शुरू कर दी, जिससे सेंसेक्स की स्थिति में भी काफी सुधार हुआ। लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 170.34 अंक की गिरावट के साथ 54,937 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी 58.60 अंक की बढ़त के साथ 16,474.95 अंक के स्तर से आज के कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में निफ्टी को भी बाजार में हो रही तेज बिकवाली के दबाव का सामना करना पड़ा। बाजार में हो रही चौतरफा बिकवाली के कारण सुबह 10 बजे तक ये सूचकांक आज के ओपनिंग लेवल से 181.60 अंक लुढ़क कर 16293.35 अंक के स्तर पर पहुंच गया।

हालांकि सुबह 10 बजे के बाद बाजार में शुरू हुई लिवाली के सपोर्ट से निफ्टी ने भी अपनी स्थिति में सुधार करना शुरू किया। खरीदारी के इस सपोर्ट से शुरुआती एक घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे ये सूचकांक निचले स्तर से काफी रिकवरी कर चुका था। इस रिकवरी के बावजूद पहले ही हो चुकी बिकवाली के कारण शुरुआती एक घंटे का कारोबार होने के बाद निफ्टी 39.20 अंक की कमजोरी के साथ 16,377.15 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

मजबूत ग्लोबल संकेतों के कारण आज घरेलू शेयर बाजार ने प्री ओपनिंग सेशन में अच्छी बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 111.29 अंकों की बढ़त के साथ 55,218.63 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 58.60 अंक की बढ़त के साथ 16,474.95 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार को सेंसेक्स 567.98 अंक यानी 1.02 प्रतिशत गिरकर 55,107.34 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 153.20 अंक यानी 0.92 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 14,416.35 अंक के स्तर पर मंगलवार के कारोबार का अंत किया था !

आशा खबर / उर्वशी विश्वकर्मा

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news