हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के बद्दी में तैयार की गई नामी कंपनियों की नकली दवा मामले में पुलिस को खान नाम के आदमी की तलाश है। खान मुख्य आरोपी मोहित बंसल का साथी है। बताया जा रहा है कि खान उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। पूछताछ में पता चला है कि बंसल इसे नकली दवाइयां सप्लाई करता था। नकली दवाओं का मामला सामने आने के बाद से खान अंडरग्राउंड है। उत्तर प्रदेश में दस्तक देने के बाद भी खान नहीं मिला है। अब इसे पकड़ने के लिए पुलिस बद्दी, उत्तर प्रदेश में दौड़ धूप कर रही है।
दवा नियंत्रक अधिकारियों का मानना है कि जांच में यह पाया गया है कि बद्दी में जब नकली दवाइयां तैयार होती थीं तो मुख्य आरोपी अपने सामने दवाइयां पैक कराता था। इसके बाद इन्हें छोटी गाड़ी में उत्तर प्रदेश भिजवाया जाता था। अभी तक इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। अभी और लोगों की भी गिरफ्तारियां होनी हैं। आरोपियों ने चार महीने में एक करोड़ से ज्यादा की नकली दवाइयां बनाई हैं। इन दवाइयों को जब्त कर लिया गया है।
इसके अलावा मशीनरियां, उपकरणों को भी कब्जे में लिया गया है। नकली दवा मामले में प्रदेश सरकार ने देशभर में अलर्ट किया है। प्रदेश सरकार को आशंका है कि आरोपी ने उत्तर प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों में भी नकली दवाइयों की सप्लाई की होगी। प्रधान सचिव स्वास्थ्य सुभाशीष पंडा ने कहा कि प्रदेश सरकार इस मामले को गंभीरता से देख रही है। दवा नियंत्रक अधिकारियों से प्रतिदिन इसकी रिपोर्ट ली जा रही है।