Search
Close this search box.

पीजी के डिग्री, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्सों के लिए लागू किया क्रेडिट सिस्टम

Share:

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत पीजी के डिग्री, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्सों में सत्र 2022-23 से च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) के लिए रेगुलेशन को अधिसूचित कर दिया है। इसके साथ ही 2022 में लागू किए गए इस नए सिस्टम को आर्डिनेंस का हिस्सा बना दिया जाएगा। अब इस नए सिस्टम के तहत ही पीजी के डिग्री, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स की डिग्री, सर्टिफिकेट व डिप्लोमा प्रदान किए जाएंगे। विवि के अकादमिक परिषद की स्टैंडिंग कमेटी और कार्यकारिणी परिषद की बैठकों में इसे पहले ही मंजूरी दी जा चुकी है। नई व्यवस्था के तहत विज्ञान विषद में क्रेडिट बेस्ड और अन्य संकायों में च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) लागू होगा। विद्यार्थी अपने तय सिलेबस के अलावा अन्य संकाय, स्ट्रीम के विषय भी पढ़ सकेंगे।

क्रेडिट बेस्ड और सीबीसीएस में अब यूजी की तर्ज पर नंबरों के बजाय  क्रेडिट आधार पर प्राप्त सीजीपीए, लेटर ग्रेड के अनुसार आकलन होगा। विद्यार्थियों को प्राप्तांक के अनुसार कोर्स में लेटर ग्रेड, सीजीपीएस क्यूमिलेटिव ग्रेड प्वाइंट अनुपात प्रदान किया जाएगा। इसी आधार पर विद्यार्थियों की डिग्री का फाइनल रिजल्ट जारी होगा। 9.51 सीजीपीए (95 फीसदी से अधिक अंक) प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को एस प्लस सुपर लेटर ग्रेड और फर्स्ट क्लास एग्जेंपलरी के साथ रिजल्ट मिलेगा। इसी तर्ज पर 85 से 90 फीसदी अंक वालों को 9.01 से 9.50 सीजीपीए और ओ प्लस प्लस लेटर ग्रेड के साथ आउट स्टैंडिंग फर्स्ट क्लास डिस्टिंक्शन के साथ डिग्री मिलेगी। जबकि, 40 फीसदी प्राप्तांक और इससे नीचे के सीजीपीए पाने वाले विद्यार्थी को एफ लेटर ग्रेड मिलेगा, जिसे फेल की श्रेणी में रखा जाएगा। विश्वविद्यालय प्रशासन ने पीजी के नए रेगुलेशन से संबंधित विस्तृत विवरण अपनी वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दिया है।

रेगुलेशन में पीजी में प्रवेश के लिए नियम तय 
पीजी के इस रेगुलेशन 2022 (सीबीसीएस) में हर पीजी, डिग्री, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स में प्रवेश के लिए नियम तय किए गए है। सरकार की ओर से अधिसूचित आरक्षण रोस्टर को लागू किया जाएगा। पीजी कोर्स में प्रोफेशनल कोर्स में प्रवेश के लिए नियम संबंधित विभाग यूजीसी के नियमों के तहत तय कर लागू करेंगे।

सर्टिफिकेट कोर्स में रहेंगे 6 से 8 क्रेडिट 
पीजी रेगुलेशन-2022 (सीबीसीएस ) में सर्टिफिकेट कोर्स लेवल एक सेमेस्टर में 6 से 8 क्रेडिट अंक मिलेंगे। डिप्लोमा लेवल टू दो सेमेस्टर और 25 से 30 क्रेडिट अंकों का होगा। पीजी डिप्लोमा कोर्स लेवल थ्री दो सेमेस्टर और 18 से 30 क्रेडिट, पीजी मास्टर कोर्स जनरल और प्रोफेशनल कोर्स लेवल पांच चार सेमेस्टर, 16 से 34 क्रेडिट का रहेगा। यूजी तकनीकी कोर्स लेवल 6 में आठ सेमेस्टर और 25 से 30 क्रेडिट अंक मिलेंगे। पीजी मास्टर कोर्स तकनीकी और प्रोफेशनल लेवल 7 चार सेमेस्टर और 18 से 34 क्रेडिट अंकों का होगा। इसी तरह रिसर्च डिग्री एम टेक और एलएलएम लेवल आठ 2 से 4 सेमेस्टर का होगा, जिसमें 15 से 30 क्रेडिट अंक होंगे। 25 क्रेडिट शोध के रहेंगे। रिसर्च डिग्री पीएचडी लेवल नौ का एक सेमेस्टर और 14 से 25 क्रेडिट अंकों से आकलन होगा।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news