दमोह जिले की पथरिया विधानसभा से बसपा विधायक रामबाई सिंह परिहार अपने दबंग अंदाज के लिए पहचानी जाती है। सोशल मीडिया में अक्सर उनके लापरवाह अधिकारियों की खिंचाई करते वीडियो वायरल होते हैं। सोमवार को भी विधायक का एक ऐसा ही वीडियो सामने आया, जिसमें उन्होंने ऑन द स्पॉट फैसला सुनाते हुए आवास योजना के नाम पर हितग्राहियों से लिए गए पैसे सरपंच से वापस कराए और चेतावनी देते हुए ऐसी लापरवाही दोबारा करने पर कठोर कार्रवाई करने की बात कही।
जानकारी के अनुसार पथरिया विधायक रामबाई अपने विधानसभा क्षेत्र के बटियागढ़ ब्लॉक की गुगरा कला ग्राम पंचायत में जन सुनवाई करने बैठी थी, जहां हितग्राहियों ने बताया कि उन्होंने पंचायत के सरपंच खुमान सिंह को पीएम आवास योजना का लाभ दिलाने के लिए पैसे दिए हैं। करीब 15 हितग्राही विधायक रामबाई के सामने पहुंचे और पैसे लेने की बात कही। इस दौरान सरपंच खुमान सिंह भी इस जनसुनवाई में मौजूद थे। विधायक ने तत्काल सरपंच से सभी के पैसे वापस देने के लिए कहा, जिसके बाद करीब 25 हजार की राशि पांच हितग्राहियों को मौके पर ही वापस कराई गई। इसके अलावा करीब 65 हजार की राशि और वापस देने की बात सरपंच द्वारा कही जा रही है। विधायक रामबाई के साथ आवास योजना प्रभारी गोपालदास साकेत भी मौजूद थे।
दंबग अंदाज के चलते चर्चा में रहती हैं विधायक
बता दें, कुछ समय पूर्व विधायक रामबाई और दमोह कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य के बीच एक विवाद का वीडियो भी सामने आया था। जिसमें विधायक ने कलेक्टर को कई प्रकार के अपशब्द भी कहे थे। यह मामला पूरे प्रदेश में गरमा गया था और विधायक रामबाई पर पुलिस के द्वारा कई धाराओं में मामला दर्ज किया था। उस दौरान विधायक रामबाई ने अपने इस बर्ताव पर अफसोस भी जाहिर किया था, लेकिन यह भी कहा था कि कलेक्टर केवल एक ही बात कह रहे थे कि चेक करवाएंगे, दिखाएंगे, चेक करवाएंगे, जबकि हितग्राहियों की परेशानी उन्हें सामने ही दिख रही थी। इसलिए कलेक्टर की इस बात पर विधायक को गुस्सा आ गया और उन्होंने इस प्रकार के शब्द कहे थे।