Search
Close this search box.

खेसारी लाल पर भड़कीं नेहा सिंह राठौर, बोलीं- जब खुद गंदे गानों पर नाचते हो तब बेटी का नहीं सोचते?

Share:

भोजपुरी इंडस्ट्री ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव इन दिनों चर्चा में चल रहे हैं। हाल ही में खेसारी ने एक वीडियो शेयर कर फैंस से बात की थी और इस दौरान उनके आंसू छलक गए थे। उन्होंने वीडियो में कहा कि उन्हें परेशान किया जा रहा है और अगर ऐसा ही रहा तो वह भोजपुरी इंडस्ट्री को छोड़ देंगे। वहीं, अभिनेता ने अपनी बेटी की फोटो का गलत इस्तेमाल करने पर भी नाराजगी जताई थी और कहा था कि वह एक पिता के रूप में कैसे अपनी बेटी को मुंह दिखाएंगे। इस सबके बीच भोजपुरी लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने खेसारी पर निशाना साधते हुए एक वीडियो शेयर किया है।

वहीं, अब खेसारी लाल यादव पर यूपी में क्या बा फेम नेहा राठौर ने वीडियो साझा कर बिना नाम लिए ही निशाना साधा। अभिनेत्री ने फेसबुक पर शेयर किए गए वीडियो में कहा, मुझे पता नहीं मेरी बातों से किसी को फर्क पड़ेगा कि नहीं, लेकिन कुछ चीजें मेरे लिए बर्दाश्त करने लायक नहीं है, नाम तो मैं किसी का नहीं लूंगी, बात आप लोग भी समझते हैं। एक जन आते हैं और कहने लगते है कि मैं तो अब पिता हूं, पिता का हवाला देकर बचना चाहते है और फिर राजपूत समाज और यादव समाज में लड़ाई करवाते हैं।

सबसे पहले तो मैं कहना चाहती हूं कि मुझे पता है कि यहां भी कुछ यादव जी टाइप के लोग आ जाएंगे क्योंकि मैं राजपूत हूं और ये कहेंगे कि मैं राजपूत, बाभन और भूमिहार खेल रही हूं, लेकिन आप लोग कहते रहिए, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है। नेहा ने आगे कहा, मैं सच को सच कहूंगी और गलत को गलत। आप कहते हैं कि आप अब पिता हैं और आपकी बेटी के लिए गंदे गीत गाए जा रहे हैं। पहले ये बताइए, शुरुआत किसने की। आपने ही तो ये सब शुरू किया था। जब आप खुद एक पिता है तो आपके अंदर गंभीरता आ जानी चाहिए थी।

नेहा ने कहा, आपकी बेटी मंच पर देखती होगी कि उसके पिता किन गंदे गानों पर नाच रहे हैं, लड़कियों का नाम ले लेकर नाच रहे हैं,  वे क्या सोचती होगी आपके बारे में, उसके मन में अपने पिता के लिए क्या छवि बनती होगी। एक समय था जब लड़कपन में उन्होंने पैसे की भूख में देशभर का गंदा गाना गाया। इंटरनेशनल लेवल पर भोजपुरी को बदनाम कर दिया। लेकिन जब उनके घर में बीवी- बच्चे हैं, एक बेटी है और आप पिता बन गए तो थोड़ी तो गंभीरता लेकर आइए और अब ये गाना छोड़िए। दो तरफा चलने से कुछ भी नहीं होगा। जो बोया है वही काटोगे।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news