हिसार की गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी में आयोजित 10वें यूथ फेस्टिवल के आखिरी दिन शुक्रवार को फिर हंगामा हो गया। सैकड़ों की संख्या में विद्यार्थियों ने जीजेयू के मेन गेट के सामने एकत्रित हो कर जीजेयू प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। पिछले तीन दिन लगातार शरारती तत्वों ने मुख्य सभागार में हुड़दंगबाजी की है। कुर्सियां व ग्रिल तक तोड़ी गई है। इस कारण जीजेयू ने आउटसाइडर विद्यार्थियों की एंट्री बंद कर दी।
शुक्रवार सुबह आठ बजे सैकड़ों विद्यार्थी जीजेयू में प्रवेश करने लगे तो सुरक्षाकर्मियों ने मेन गेट बंद कर दिया। सुरक्षा कर्मियों ने विद्यार्थियों को कॉलेज और यूनिवर्सिटी का आई कार्ड दिखाने को कहा। आईकार्ड मांगने पर विद्यार्थियों में मौजूद कुछ शरारती तत्वों ने हंगामा कर दिया। उन्होंने जीजेयू के बैरिकेट्स भी तोड़ दिए। मेन गेट को भी तोड़ने की कोशिश की गई। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शरारती तत्वों को वहां से भगा दिया। इसके बाद कई छात्र नेता वहां पर पहुंचे। विद्यार्थियों ने पुलिस को विश्वास दिलाया कि वे अंदर जाकर हूटिंग नहीं करेंगे। करीब तीन घंटे तक हंगामा हुआ जिसके बाद 11 बजे जीजेयू का मेन गेट खोला गया।