पाली जिले के बाली में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। सादड़ी थाना इलाके के मुंडारा चारभुजा मंदिर के पीछे झाड़ियों में एक नवजात मिला। बच्चे के रोने की आवाज सुनकर राहगीर मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
थाना इलाके के मुंडारा में चारभुजा मंदिर के पास गुरुवार शाम को एक नवजात शिशु के रोने की आवाज आ रही थी। ग्रामीणों ने मौके पर जाकर देखा तो पत्थरों के बीच एक नवजात पड़ा हुआ था। सूचना पर सूचना लाटाडा चौकी में तैनात कांस्टेबल प्रदीप गोदारा मौके पर पहुंचे। उन्होंने नवजात को सादडी सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया।
पुलिस का कहना है कि अज्ञात लोगों ने नवजात को पत्थर पर फेंक दिया। जिससे शिशु के सिर में चोट लग गई। अस्पताल लाने पर के बाद नवजात शिशु के सिर में टांका भी लगाना पड़ा। मासूम के शरीर में कांटे भी लगे हुए थे। बच्चा अभी खतरे से बाहर है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।