हरियाणा कैबिनेट की बैठक मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में सुबह 11 बजे सचिवालय में होगी। मंत्रिमंडल की बैठक में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, गृह मंत्री अनिल विज समेत सभी मंत्री मौजूद रहेंगे।
कैबिनेट में कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर चर्चा होगी। बैठक में विधानसभा के शीतकालीन सत्र की तारीखों पर मुहर लगेगी। वहीं बैठक में स्क्रैप पॉलिसी को मंजूरी मिल सकती है। इसके अलावा पुराने वाहनों पर दस फीसदी ग्रीन टैक्स को भी मंत्रिमंडल की मंजूरी मिल सकती है। कैबिनेट में विधायकों को ड्राइवर रखने, पीए की सैलरी बढ़ाने संबंधित प्रस्ताव पर मुहर लगने के आसार हैं। हरियाणा पुलिस में इमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल्स के लिए 1500 चालक कौशल रोजगार निगम के जरिए रखने के प्रस्ताव पर चर्चा होगी। वहीं गड़बड़ी के दौरान संपत्ति नुकसान की वसूली के लिए नियमों को मंजूरी मिलेगी। कैबिनेट एचपीएससी के जरिए कुछ नियुक्तियों को भी मंजूरी दे सकती है।