Search
Close this search box.

गत्ता व पैकेजिंग फैक्टरी में लगी भीषण आग, दमकल की दस गाड़ियों ने छह घंटे में पाया काबू

Share:

सोनीपत में गांव राई के पास स्थित औद्योगिक क्षेत्र में सोमवार रात करीब तीन बजे गत्ता व पैकेजिंग फैक्टरी में आग लग गई। इससे हड़कंप मच गया। आग लगी देख चौकीदार ने दिल्ली निवासी मालिक को अवगत कराया। जिसके बाद अग्निशमन विभाग की टीम को सूचना दी गई। सूचना के बाद पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने 10 गाड़ियों की मदद से छह घंटे में आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक अंदर सामान और मशीन जल गई। आग से तीन मंजिला बिल्डिंग को भी भारी नुकसान हुआ है।

दिल्ली निवासी अरविंद मनचंदा ने बताया कि वह राई औद्योगिक क्षेत्र में गत्ता व पैकेजिंग की फैक्टरी चलाते हैं। फैक्टरी में फॉयल पेपर, टिशू पेपर व गत्ते का अन्य सामान बनता था। उन्होंने बताया कि मंगलवार सुबह फैक्टरी के चौकीदार ने उन्हें आग लगने की सूचना दी। जिस पर अग्निशमन विभाग को अवगत कराया। वह स्वयं दिल्ली से मौके पर पहुंचे। अग्निशमन विभाग की दस गाड़ियों ने करीब छह घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है। उन्होंने बताया कि गत्ते का सामान होने के चलते आग तेजी से फैलती चली गई। आग से फैक्टरी की तीन मंजिलों को अपनी चपेट में ले लिया। आग से सामान व मशीन के साथ ही बिल्डिंग भी जल गई है। जिससे उन्हें 10 करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है।

वहीं अग्निशमन विभाग की टीम का कहना है कि रात सवा तीन बजे आग की सूचना मिली थी। जिस पर टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। राई के साथ ही कुंडली व सोनीपत से भी फायर टेंडर बुलाए गए। आग भीषण होने के चलते काबू पाने में मशक्कत करनी पड़ी। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news