पारा गिरने का मच्छरों पर असर दिखना शुरू हो गया है। पिछले तीन दिन में प्रदेश में डेंगू के मामलों में लगातार गिरावट आई है। जम्मू-कश्मीर में सोमवार को 11 डेंगू के मामले ही मिले, जिसमें दो बच्चे शामिल हैं। प्रदेश के अधिकांश जिलों में डेंगू के नए मामले नहीं मिल रहे हैं। अब तक प्रदेश में 8073 डेंगू के मामले मिल चुके हैं और 18 लोगों की जान गई है, हालांकि अनाधिकारिक तौर पर यह आंकड़ा अधिक है।
पिछले तीन दिन की बात करें तो गत 26 नवंबर को 27, 27 नवंबर को 22 और 28 नवंबर को 11 मामले मिले। इसमें जिला जम्मू में 6, सांबा में 4 और उधमपुर में 1 नया मामला मिला है। इस साल ऑलटाइम रिकार्ड डेंगू के मामले और मौतें हुई हैं।
इससे स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की मच्छरों के खिलाफ प्रबंधन पर भी सवाल उठते हैं। रिकॉर्ड मामलों से साफ है कि संबंधित विभागों की कहीं पर तैयारी कमजोर रही, जिससे मच्छरों को पनपने में मदद मिली और हजारों डेंगू के मामले सामने आए। जम्मू संभाग के लगभग सभी दस जिले डेंगू से प्रभावित हुए हैं। अब तक आधिकारिक तौर पर 29718 डेंगू के परीक्षण करवाए जा चुके हैं।