हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में हर साल बड़ी संख्या में फिल्में रिलीज होती है। इनमे से कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करती हैं। वहीं, कुछ फिल्में लोगों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पातीं। हालांकि हिंदी सिनेमा के इतिहास में कुछ ऐसी फिल्में भी मौजूद हैं जो रिलीज के तुरंत बाद फ्लॉप साबित हुई थी लेकिन वक्त ने इन फिल्मों को क्लासिक कल्ट बना दिया। आइए आपको इन फिल्मों के बारे में बताते हैं।
शोले
अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र स्टारर फिल्म ‘शोले’ रिलीज के बाद पहले हफ्ते में समीक्षकों द्वारा फ्लॉप करार दे दी गई थी। हालांकि बाद में पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ की वजह सिनेमाघरों में शोले देखने के लिए भीड़ बढ़ने लगी। देखते ही देखते यह हिंदी सिनेमा के इतिहास की सबसे कामयाब फिल्म बन गई। आज भी लोग इसे देखना पसंद करते हैं।
अंदाज अपना अपना
इस फिल्म में आमिर खान और सलमान खान पहली बार एक साथ नजर आए थे। फिल्म का निर्देशन राजकुमार संतोषी ने किया था। रिलीज के बाद यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई थी। हालांकि बाद के वर्षों में इस फिल्म की कॉमेडी को लोगों ने काफी पसंद किया। आज इसे ऑल टाइम सुपरहिट कॉमेडी फिल्मों की लिस्ट में शुमार किया जाता है।
सूर्यवंशम
अमिताभ बच्चन की इस फिल्म से बच्चा-बच्चा वाकिफ है। टीवी पर यह फिल्म अक्सर देखने को मिल जाती है। हालांकि आपको जानकर हैरानी होगी कि अमिताभ बच्चन स्टारर यह फिल्म सिनेमाघरों में नहीं चल सकी थी। दर्शकों ने इस फिल्म को सिरे से नकार दिया था। बाद में इसके टीवी प्रसारण के बाद फिल्म की लोकप्रियता में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला।
अग्निपथ
इस लिस्ट में अमिताभ बच्चन की अग्निपथ का नाम भी शामिल है। साल 1990 में इस फिल्म की काफी ज्यादा चर्चा थी। हालांकि रिलीज के बाद यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप करार दी गई। धीरे-धीरे टीवी और डीवीडी के माध्यम से फिल्म ने लोगों के दिलों में खास जगह बना ली। विजय दीनानाथ चौहान का किरदार निभाने के लिए अमिताभ बच्चन की आज भी तारीफ की जाती है।