जम्मू संभाग के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिदिन आठ घंटें की बिजली कटौती का शेड्यूल जारी किया है। पन बिजली परियोजनाओं में बिजली उत्पादन में कमी के चलते उत्पन्न बिजली संकट के बीच यह फैसला लिया गया।
जम्मू पावर डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड (जेपीडीसीएल) के मुख्य अभियंता की तरफ से जारी किए गए कटौती शेड्यूल में जम्मू संभाग के ग्रामीण क्षेत्रों को चार भागों ए से डी तक विभाजित किया गया है।
ग्रामीण व गैर जरूरी एचटी फीडरों से ग्रुप ए और बी के क्षेत्रों में सुबह पांच से आठ बजे तक बिजली कटौती होगी।
ग्रुप सी और डी के क्षेत्रों में सुबह आठ से 11 बजे तक तीन घंटे, ग्रुप ए और बी में दोपहर को एक से तीन बजे तक, ग्रुप सी और डी में दोपहर तीन से शाम पांच बजे तक, ग्रुप ए और बी के क्षेत्रों में शाम पांच से साढ़े छह बजे तक कटौती होगी।
ग्रुप सी और डी के क्षेत्रों मे शाम साढ़े छह से रात आठ बजे तक, ग्रुप ए और बी के क्षेत्रों में रात आठ से साढ़े नौ बजे तक, ग्रुप सी और डी के क्षेत्रों में रात साढ़े नौ से रात्रि 11 बजे तक बिजली कटौती होगी।
वैकल्पिक दिनों में ग्रुप ए और डी तक का शेड्यूल आपस में बदल जाएगा। जम्मू संभाग के सभी दस जिलों जिसमें जम्मू जिला, सांबा, कठुआ, उधमपुर, किश्तवाड़, राजोरी, पुंछ, डोडा, रामबन और रियासी शामिल हैं में इसी नए शेड्यूल के अनुसार बिजली की कटौती होगी।