साफ मौसम के बीच कश्मीर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। घाटी में शीत लहर के बीच लगभग जिलों में रात का तापमान शून्य डिग्री से नीचे चला गया है। लेह और कारगिल में भी कंपकंपा देने वाली ठंड पड़ रही है।
जम्मू समेत कई जिलों में दिन के पारे में सुधार हुआ है लेकिन रात में ठंड जारी है। श्रीनगर में बीती रात का न्यूनतम तापमान माइनस 0.8, काजीकुंड में माइनस 2.0, पहलगाम में माइनस 4.4, कुपवाड़ा में माइनस 2.4, कोकरनाग में माइनस 1.0 दर्ज किया गया।
गुलमर्ग में माइनस 2.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। लेह में बीती रात का न्यूनतम तापमान माइनस 9.0 और कारगिल में माइनस 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जम्मू में दिनभर साफ मौसम के बीच अधिकतम तापमान 25.7 और न्यूनतम तापमान 9.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
बनिहाल में बीती रात का न्यूनतम तापमान 10.0, बटोत में 7.3, कटड़ा में 9.6, भद्रवाह में 3.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।