अगर आप किसी विदेश यात्रा पर जा रहे हैं तो पहले एक बार टीकाकरण की स्थिति जरूर जांच लें। दोनों खुराक लेकर टीकाकरण पूरा करने वालों को ही यात्रा की अनुमति होगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड-19 को लेकर यात्रा से जुड़े दिशा निर्देशों में संशोधन किया है।
मंत्रालय के अनुसार, कोरोना के लगातार घटते मामलों को देखते हुए यह संशोधन किया गया है। यात्रा की योजना बनाने वालों को सलाह है कि पहले टीकाकरण पूरा जरूर करा लें।
यात्रा के दौरान चेहरे पर मास्क लगाना और एक दूसरे से शारीरिक दूरी बनाए रखना भी अनिवार्य होगा। यदि किसी यात्री को यात्रा के दौरान बुखार या कोरोना के लक्षण दिखते है तो उसे बाकी यात्रियों से पृथक किया जाएगा। हवाईअड्डे पर पहुंचने के बाद संबंधित रोगी को क्वारंटीन किया जाएगा।
इसके अलावा, हवाई अडडे पर रैंडम सैंपल लेने के नियम को हटा लिया गया है। यात्रा के दौरान और बाद में तीन चरणों में नियम लागू किए हैं, जो वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।