Search
Close this search box.

अलग-अलग सड़क हादसों में दो मरे, ट्रैक्टर के नीचे आने से किशोर की हुई दर्दनाक मौत

Share:

उत्तर-पूर्वी दिल्ली में मंगलवार दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक किशोर समेत दो लोगों की मौत हो गई। वेलकम में अनियंत्रित प्राइवेट बस ने 55 वर्षीय मोहम्मद अकरम को कुचल दिया। वहीं, ज्योति नगर में सेप्टिक टैंक के ट्रैक्टर पर मौजूद सौरभ (16) अपने ही ट्रैक्टर के नीचे आ गया। पुलिस ने दोनों का पोस्टमार्टम कराकर शव उनके परिजनों के हवाले कर दिए हैं। बस चालक तो मौके से फरार हो गया जबकि ट्रैक्टर चालक राजेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने दोनों ही हादसों में एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक, अकरम परिवार के साथ वेलकम जनता काॅलोनी में रहते थे। इनके परिवार में पत्नी के अलावा बेटा सुहेल व अन्य सदस्य हैं। पुलिस को दिए बयान में सुहेल ने बताया कि उसके पिता को मामा रिजवान के साथ शादी में शामिल होने के लिए मुरादाबाद जाना था। मंगलवार को दोनों मेट्रो स्टेशन जाने लगे। उस समय मामा रिजवान भी उनके साथ मौजूद था। तीनों मेट्रो स्टेशन के पास खड़े होकर बस का इंतजार करने लगे। इस बीच एक प्राइवेट बस ने अकरम को कुचल दिया। जख्मी हालत में उसे जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

वहीं ज्योति नगर हादसे में किशोर सौरभ परिवार के साथ बागपत, यूपी में रहता था। वह अपने गांव के ट्रैक्टर चालक राजेंद्र के साथ सेप्टिक टैंक की सफाई का काम करता था। मंगलवार को दोनों काम के लिए ज्योति नगर इलाके में आए थे। इस बीच झटका लगने से सौरभ अपने ही ट्रैक्टर के नीचे आ गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। सौरभ की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। घटना स्थल पर पुलिस को राजेंद्र मिल गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

कुत्ते को कुचलकर मारने के आरोप से कार चालक मुक्त
नई दिल्ली। अदालत ने दुर्घटना में एक कुत्ते के कुचलकर मारने के आरोप से कार चालक को मुक्त कर दिया। अदालत ने उसके खिलाफ निचली अदालत की ओर से तय अभियोग फैसले को भी रद्द कर दिया। यह दुर्घटना मयूर विहार रेडलाइट पर वर्ष 2019 में हुई थी। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश दीपाली शर्मा ने कहा कि वाहन चालक ने जानबूझकर कुत्ते पर वाहन नहीं चढ़ाया है। एफआईआर से पता चलता है कि कार से टकराकर कुत्ता मरा था।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news