कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एच. डी. कुमारस्वामी ने कांग्रेस विधायक और राज्य विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष के. आर. रमेश कुमार पर जेडीएस रथ यात्रा के दौरान अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था इसको लेकर बुधवार को माफी मांगी।
इससे पहले कांग्रेस नेता के लिए पूर्व सीएम कुमारस्वामी द्वारा आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसके बाद कुमारस्वामी ने अपने शब्दों के लिए माफी मांगते हुए तीन ट्वीट किए और कहा कि वह अपना बयान वापस लेते हैं।
कुमारस्वामी ने एक ट्वीट में कहा कि मैंने विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष रमेश कुमार के लिए जिस शब्द का इस्तेमाल किया, उससे मुझे भी चोट पहुंची है। उस शब्द का इस्तेमाल मेरी संस्कृति नहीं है। इस शब्द से पूर्व स्पीकर और कांग्रेस विधायक रमेश कुमार या अन्य को ठेस पहुंची है तो मुझे खेद है। मैं अपने शब्द वापस लेता हूं।
उन्होंने आगे कहा कि जर्जर स्कूल को देखकर उन्हें बहुत दुख हुआ। उन्होंने बाद के ट्वीट में कहा कि कल श्रीनिवासपुर विधानसभा क्षेत्र के बंगावाड़ी गांव में एक जर्जर स्कूल को देखकर मुझे बहुत दुख हुआ। पिछले दो-तीन साल से पीपल के पेड़ के नीचे बच्चों की कक्षाएं आयोजित होने की बात सुनकर मुझे बहुत गुस्सा आया