Search
Close this search box.

भारतीय तटरक्षक प्रमुख से मिले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, ब्लू इकोनॉमी चार्टर के बारे में दी गई जानकारी

Share:

भारतीय तट रक्षक बल की तैयारियों की समीक्षा के लिए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान ने मंगलवार को आईसीजी के मुख्यालय का दौरा किया। सीडीएस जनरल अनिल चौहान की अगवानी भारतीय तटरक्षक बल के प्रमुख वीएस पठानिया ने की।

भारतीय तट रक्षक बल (आईसीजी) के अधिकारियों के मुताबिक, सीडीएस को सीमाओं की सुरक्षा और स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए समुद्री क्षेत्र में भारतीय तट रक्षक की भूमिका के बारे में जानकारी दी गई। इंडियन कोस्ट गार्ड ने ट्विटर पर लिखा कि चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ का दिल्ली स्थित आईसीजी मुख्यालय पहुंचने पर भारतीय तटरक्षक डीजी वीएस पठानिया ने स्वागत किया। अधिकारियों के अनुसार सीडीएस को ब्लू इकोनॉमी और इंडियन कोस्ट गार्ड चार्टर के बारे में जानकारी दी गई।

गौरतलब है कि दो तटरक्षक प्रदूषण नियंत्रण पोत (जीएसएल यार्ड 1267 और 1268) के लिए कील-लेइंग समारोह सोमवार को गोवा शिपयार्ड में भारतीय तटरक्षक बल के महानिदेशक वीएस पठानिया द्वारा आयोजित किया गया था। समारोह गोवा शिपयार्ड के सीएमडी ब्रजेश कुमार की उपस्थिति में किया गया। इस बीच पिछले हफ्ते शुक्रवार को भारतीय तटरक्षक बल ने गुजरात के केवडिया में अपनी 20वीं राष्ट्रीय समुद्री खोज और बचाव बोर्ड की बैठक आयोजित की गई। इस मौके पर  गोवा शिपयार्ड और भारतीय तट रक्षक बल के अधिकारी और अन्य लोग मौजूद रहे। इस बीच पिछले हफ्ते शुक्रवार को भारतीय तटरक्षक बल ने गुजरात के केवडिया में अपनी 20वीं राष्ट्रीय समुद्री खोज और बचाव (एनएमएसएआर) बोर्ड की बैठक की।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news