Search
Close this search box.

नारियल-अदरक की चटनी रेसिपी

Share:

नारियल में इमली, अदरक और मिर्च के साथ एक स्वादिष्ट की चटनी तैयार की जाती है जिसे आप अपने पसंदीदा इडली, डोसा या उत्तपम के साथ सर्व कर सकते हैं.

  • कुल समय30 मिनट
  • तैयारी का समय20 मिनट
  • पकने का समय10 मिनट
  • कितने लोगों के लिए4
  • आसान

नारियल-अदरक की चटनी की सामग्री

  • 1 कप नारियल, कद्दूकस
  • 2 इंच अदरक (छीलकर धोया हुआ)
  • 3 हरी मिर्च
  • इमली (एक छोटे नींबू के बराबर)
  • टी स्पून नमक
  • 1 नारियल का तेल

नारियल-अदरक की चटनी बनाने की वि​धि

1.

तेल को छोड़कर सभी सामग्री को दरदरा पीस लें.
2.

नारियल का तेल डालें और चावल के साथ साइड डिश के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है.

Key Ingredients: नारियल, अदरक (छीलकर धोया हुआ), हरी मिर्च, इमली (एक छोटे नींबू के बराबर), नमक , नारियल का तेल

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news