Search
Close this search box.

राजाजी पार्क में तीन वाहनों का चालान कर जुर्माना वसूला

Share:

राजाजी राष्ट्रीय पार्क में वन कानूनों के पालन करने की हिदायतों के बावजूद पर्यटक न केवल अवैध रूप से प्रवेश कर रहे हैं वरन वहां हुड़दंग भी मचा रहे हैं। गौहरीगंज के पार्क कर्मियों ने सख्ती दिखाते हुए हरियाणा से आए हुए तीन वाहनों का चालान कर उनसे जुर्माना वसूला।

वन्यजीवों के लिए विख्यात राजाजी टाइगर रिजर्व सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र है । मगर यहां पहुंचने वाले लोग कई बार वन कानूनों का उल्लंघन भी करते हैं। राजाजी टाइगर रिजर्व के नियमों के मुताबिक लोगों को हरिद्वार-आईडीपीएल- ऋषिकेश मार्ग पर केवल गुजरने की अनुमति है, मगर लोग जंगलों के भीतर मौज-मस्ती व सेल्फी लेने के लिए घुस जाते हैं। सैलानियों की यह मौज मस्ती जहां कभी उनके लिए आफत बन सकती हैं, वहीं उनका यह कृत्य वन्य जीव संरक्षण और संवर्धन के लिए भी एक बड़ी चुनौती माना जा रहा है। कई बार तो सैलानी न केवल जंगल में जाकर फोटोग्राफी करते हैं बरन चोरी छिपे प्रीवेडिंग शूट की भी जानकारी मिली है। इसके बाद सख्ती बरतते हुए खासतौर से चीला, गोहरी व मोतीचूर रेंज में गश्त बढ़ा दी गई है।

गोहरी रेंज में वन कर्मियों द्वारा बीन नदी में मौज मस्ती कर रहे हरियाणा से आये लोगों के तीन वाहनों का चालान कर जुर्माना वसूला गया। राजाजी पार्क की गौहरीगंज के वन क्षेत्राधिकारी मदन रावत ने बताया कि वन कानूनों का उल्लंघन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही किया जाएगा, हरियाणा के ये लोग वन कानूनों का खुला उल्लंघन कर रहे थे, इनसे जुर्माना वसूला गया है। उन्होंने कहा कि वन्य जीव संरक्षण व संवर्धन हमारी पहली प्राथमिकता है, आगे भी यह अभियान जारी रहेगा।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news