Search
Close this search box.

गंगोत्रीधाम में स्नान करते समय मध्य प्रदेश का श्रद्धालु बहा

Share:

History Of Gangotri Dham गंगोत्री धाम का इतिहास | Yatra With Yogiraj

.

गंगोत्रीधाम में भागीरथी नदी में स्नान करते समय शनिवार सुबह लगभग सात बजे मध्य प्रदेश का एक तीर्थयात्री बह गया। रेस्क्यू टीम श्रद्धालु की तलाश कर रही है।

गंगोत्री पुलिस चौकी के मुताबिक श्रद्धालु की पहचान बालकृष्ण (60) पुत्र भगवान सिंह निवासी ग्राम संथरी गिर्द, थाना महाराजपुर, जिला ग्वालियर (मध्य प्रदेश) के रूप में हुई है। बालकृष्ण के भाई रामहेत पाल और बहन लॉन्ग सरी और गांव के अन्य लोग अभी गंगोत्रीधाम में मौजूद हैं।

गंगोत्रीधाम के तीर्थ पुरोहित संजीव सेमवाल और राजेश सेमवाल का कहना है कि घाट का निर्माण न होने के कारण यह हादसा हुआ है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news