नवादा जिले के नरहट थाना क्षेत्र के बंडाचक गांव में बदमाशों ने शनिवार की अहले सुबह पुलिस पर हमला कर दिया। पुलिस डोरी एक्ट के अभियुक्त को पकड़ने गई थी।महेन्द्र यादव के पुत्र चन्दन यादव सहित चार अभियुक्त को पुलिस टीम गिरफ्तार करने गई थी। इसी दौरान अभियुक्त के परिवार ने पुलिस पर रोड़बाजी कर हमला कर दिया। इसमें थाना अध्यक्ष सरफ़राज़ ईमाम , सैप जवान राजेश कुमार, कामख्या नारायण सिंह, अभिषेक कुमार को हल्की चोटें आई है।जिनका इलाज नरहट सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र में कराया गया लेकिन एसआई संजय कुमार वर्मा को गहरी चोट आई है । संजय कुमार वर्मा का नाक फट गया है। उन्हें बेहतर इलाज के लिए नवादा सादर भेज दिया । नवादा एसपी गौरव मंगला एवं राजौली एसडीओ को जानकारी दी गई। मौके पर पहुंच पुलिस ने नाकाबंदी कर हमला करने के आरोप में तीन महिला सहित चार पुरुष को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दे कि कांड संख्या 168/22 के अभियुक्त चन्दन यादव पुलिस के हत्थे से फरार चल रहे थे ।गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस छापामारी करने गई थी ।उसी दौरान पुलिस पर ही हमला कर दिया गया। एसआई संजय कुमार ने बताया है कि चन्दन यादव कि पत्नी मंजू कुमारी ने लिखित आबेदन में पति सहित चार लोगो को अभियुक्त बनाई थी अभियुक्त की गिरफ्तारी के लेकर छापामारी की जा रही थी। उसी दौरान परिवार के लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया। जिसमें अभियुक्त भागने में सफल रहा ।
