Search
Close this search box.

सिक्सलेन सड़क परियोजना पर बवाल, बुलडोजर के आगे लेटीं महिलाएं

Share:

शहर की सबसे बड़ी फाफामऊ सिक्स लेन सेतु परियोजना से जुड़े लाला लाजपत राय मार्ग के विस्तारीकरण के लिए चिह्नित भवनों, दुकानों और अस्पतालों के टूटने से पहले ही बुधवार को धोबीघाट को लेकर बवाल खड़ा हो गया। धोबीघाट हटाने के लिए गए बुलडोजर के आगे कुछ महिलाएं लेट गईं। कड़े जन विरोध की वजह से कार्रवाई रोकनी पड़ी।

स्टैनली रोड पर जहां यह सेतु प्रयागराज-लखनऊ मार्ग से जुड़ेगा, वहां से मंडलायुक्त कार्यालय को जाने वाले लाला लाजपत राय मार्ग को भी सिक्स लेन बनाने में दर्जन भर से अधिक मकान तोड़े जाएंगे। ऐसे चिह्नित भवनों को तोड़े जाने की शुरुआत बुधवार को धोबीघाट से की गई। धोबी घाट हटाने के लिए मम्फोर्डगंज में दिन के करीब 12 बजे बुलडोजर आते ही हंगामा खड़ा हो गया। विरोध कर रहे लोगों के बीच से तीन महिलाएं आकर बुलडोजर के आगे लेट गईं।

Prayagraj News :  पीडीए की कार्रवाई का विरोध करते लोग।
वहां से कुछ दूरी पर चल रहे क्रमिक अनशन को अनिश्चितकालीन अनशन में तब्दील करने की घोषणा कर दी गई। जिला रजक (धोबी) सुधार सभा के जिलाध्यक्ष अंकित कन्नौजिया के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत से मुलाकात कर कार्रवाई रोकने के लिए गुहार लगाई। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि पहले उन्हें दूसरी धोबीघाट के लिए जगह दी जाए, इसके बाद ही धोबीघाट तोड़ा जाना चाहिए।

Prayagraj News :  पीडीए की कार्रवाई का विरोध करतीं महिलाएं।
मम्फोर्डगंज में प्रयागराज-लखनऊ मार्ग पर स्टैनली रोड से लिंक लाला लाजपत राय मार्ग का सिक्स लेन के तौर पर विस्तारीकरण त्रिपाठी चौराहे तक करीब तीन सौ मीटर तक किया जाना है। इसके लिए बाईं तरफ की पटरी की ओर धोबी घाट हटाने पर एनएचएआई को कड़े विरोध का सामना करना पड़ा। दाहिनी पटरी की तरफ दर्जन भर से अधिक दुकानें, मकान, नर्सिंग होम, धर्मशाला और दफ्तरों की दीवारें हैं।

Prayagraj News :  पीडीए की ओर से ध्वस्त किया जा रहा मकान।
उन भवनों के कुछ हिस्से को तोड़ना पड़ेगा। फिहाल चिह्नित भवनों को बचाने के लिए लोग एडी-चोटी का जोर लगा रहे हैं। इस सड़क के सिक्स लेन विस्तार की जद में स्टेनली रोड चौराहे के पास स्थित तीन शराब की दुकानों के अलावा डॉ. शारदा चंद्रा का क्लीनिक भी है। इसके अलावा डॉ. आरपी गुप्ता का नर्सिंग होम, नासी का कार्यालय, माथुर वैश्य धर्मशाला समेत कई मकान और अस्पतालों के हिस्से को चिह्नित किया गया है।

लाला लाजपत मार्ग को त्रिपाठी चौराहे तक सिक्स लेन बनाने की परियोजना पर काम शुरू करने के लिए अतिक्रमण हटाया जाना है। इसके लिए दस्ता भेजा गया था। फिलहाल धोबीघाट के मसले का समाधान प्रशासन से मिलकर निकाला जा रहा है – नुसरुतुल्लाह, परियोजना निदेशक-एनएचएआई।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news