प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को बाली में आयोजित जी -20 शिखर सम्मेलन से इतर दोपहर के भोजन के दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों से मुलाकात की।
विदेश मंत्रालय के अनुसार दोनों नेताओं ने रक्षा, व्यापार और निवेश जैसे विभिन्न क्षेत्रों में चल रहे सहयोग की समीक्षा की। उन्होंने आर्थिक जुड़ाव के नए क्षेत्रों में सहयोग को अधिक मजूबत करने का स्वागत किया। साथ ही नेताओं ने पारस्परिक हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी चर्चा की।