SBI में पीओ के 1600 पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों से 22 सितंबर 2022 से 12 अक्तूबर के बीच आवेदन मांगे गए थे। अब इस भर्ती के लिए प्रीलिम्नरी परीक्षा दिसंबर महीने में आयोजित की जाएगी। जिसमें 10 लाख से अधिक उम्मीदवार हिस्सा ले सकते हैं।
बैंकिंग सेक्टर में नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के बीच स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) की नौकरी बेहद ही ज्यादा लोकप्रिय है। इस भर्ती में हर साल लाखों अभ्यर्थी हिस्सा लेते हैं और सरकारी नौकरी के अपने सपने को पूरा करते हैं। SBI ने हाल ही में PO के 1600 पदों पर भर्ती निकाली थी और अभ्यर्थियों से इसके लिए 22 सितंबर 2022 से 12 अक्तूबर के बीच आवेदन मांगे थे। इस भर्ती के लिए अब प्रीलिम्नरी परीक्षा का आयोजन किया जाना है। यह परीक्षा 17, 18, 19 और 20 दिसंबर 2022 को आयोजित की जाएगी। वहीं नोटिफिकेशन के अनुसार इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड नवंबर के पहले या दूसरे हफ्ते में जारी किए जा सकते हैं। इसलिए अभ्यर्थियों को इससे जुड़े अपडेट्स के लिए SBI की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखनी चाहिए। अगर आप भी इस भर्ती में हिस्सा लेने जा रहे हैं तो बचे हुए समय में इसकी बेहतर एवं पक्की तैयारी के लिए आप सफलता डॉट कॉम द्वारा तैयार की गई SBI PO EBook: Download Now की सहायता ले सकते हैं और इसकी कम्प्लीट तैयारी कर सकते हैं।
हर विषय के लिए निर्धारित होगा समय :
SBI पीओ की प्रीलिम्नरी परीक्षा में अभ्यर्थियों से 100 अंकों के 100 प्रश्न पूछे जाने हैं और इसे हल करने के लिए अभ्यर्थियों को 60 मिनट का समय मिलेगा। साथ ही इसमें हर विषय के लिए भी समय निर्धारित रहेगा। दरअसल प्रीलिम्स में अभ्यर्थियों से इंग्लिश लैंग्वेज से 30 प्रश्न, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड से 35 प्रश्न और रीजनिंग एबिलिटी से 35 प्रश्न पूछे जाने हैं और इन तीनों विषयों को हल करने के लिए अभ्यर्थियों को 20-20 मिनट का समय दिया जाता है। यानी अभ्यर्थियों को 20 मिनट के भीतर ही एक सेक्शन के प्रश्नों को हल करना होगा।
कैसे बना सकेंगे मेरिट लिस्ट में जगह :
इस भर्ती में अभ्यर्थियों को चयनित होने के लिए तीन चरण के टेस्ट्स में हिस्सा लेना होगा। हालांकि इस भर्ती के लिए फाइनल मेरिट लिस्ट सिर्फ दो चरण के मार्क्स के आधार पर ही तैयार किया जाना है। दरअसल इस भर्ती में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों की फाइनल मेरिट लिस्ट उनके दूसरे और तीसरे चरण के मार्क्स के आधार पर तैयार की जानी है। इस भर्ती में प्रीलिम्नरी परीक्षा सिर्फ क्वालीफाइंग नेचर की है और फाइनल सिलेक्शन के लिए इसके मार्क्स का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। इसलिए अभ्यर्थियों को प्रीलिम्नरी परीक्षा के साथ ही मेंस की तैयारी पर भी लगातार ध्यान देना चाहिए।
कैसे करें प्रतियोगी परीक्षाओं की पक्की तैयारी :
अगर आप सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं और उसके लिए सालों से मेहनत कर रहे हैं लेकिन आप अपनी परीक्षा में सफल नहीं हो सके या फिर आपका प्रदर्शन ज्यादा अच्छा नहीं रहा तो आप एक बार सफलता डॉट कॉम द्वारा लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए चलाए जा रहे बैच और फ्री कोर्सेस का हिस्सा जरूर बनें। सफलता द्वारा इस समय SBI क्लर्क, SBI पीओ, SSC CGL, दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल समेत कई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए खास कोर्स चलाए जा रहे हैं। आप भी इन कोर्सेस की मदद से अपनी बाकी की तैयारी और कम्प्लीट रिवीजन कर सकते हैं तो देर किस बात की safalta app के जरिए तुरंत इन कोर्सेस में एडमिशन लें और सरकारी नौकरी के अपने सपने को साकार करें।