मराठी फिल्म अभिनेता और थिएटर कलाकार माधुरी संगीता पाटिल ने श्रद्धा वाकर के बारे में चौंका देने वाला खुलासा किया है। बता दें कि 28 वर्षीय श्रद्धा वाकर वही लड़की हैं, जिनकी दिल्ली में उसके लिव-इन पार्टनर आफताब अमीन पूनावाला ने हत्या कर शरीर को 35 टुकड़ों में काट दिया। माधुरी संगीता पाटिल ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि जब श्रद्धा मुंबई के एक कॉल सेंटर में काम करती थीं, तब वह अक्सर बीच क्लीनअप ड्राइव के लिए वर्साेवा, मध और अक्सा बीच आया करती थीं।
माधुरी संगीता पाटिल ने बताया कि वह मीडिया में श्रद्धा वाकर की हत्या की खबर पढ़कर स्तब्ध रह गईं। उन्होंने कहा, “मैंने खबर में श्रद्धा के बारे में जो कुछ पढ़ा, उस पर मुझे बिल्कुल भी विश्वास नहीं हो पा रहा था।उन्होंने मुंबई के बीच की सफाई के लिए मेरे एक शिविर में स्वेच्छा से भाग लिया था। मैंने पिछले दो वर्षों में छोटे पैमाने पर लगभग 20 सफाई अभियान चलाए हैं। श्रद्धा ने दो शिविरों में काम किया, लेकिन हमने ज्यादा बातचीत नहीं की। वह कहती थीं कि वह मुंबई से बहुत प्यार करती हैं। वह हमेशा शहर के लिए कुछ करने की इच्छा जाहिर करती रहती थीं।
बीच क्लीनअप ड्राइव की कार्यकर्ता श्रेया धरगलकर कहती हैं, ‘श्रद्धा वाकर काफी मृदुभाषी थीं। हालांकि, अन्य स्वयंसेवकों के साथ ज्यादा घुलमिल नहीं पाती थीं। वह मेहनती थीं और चुपचाप अपना काम करती रहती थीं।’ बता दें कि श्रद्धा के हत्यारे ने शव को ठिकाने लगाने का आइडिया विदेशी क्राइम सीरियल डेक्सटर से लिया था।