दोस्ती एक बेहद प्यारा रिश्ता होती है। हर किसी के जीवन में कोई न कोई खास दोस्त जरूर होता है, जिनके लिए हम जान भी दे सकते हैं। दोस्त को कोई भी मुसीबत हो तो हम पहले साथ खड़े नजर आते हैं। लेकिन सोचिए तब क्या हो जब दोस्त ही आपकी सौतन बन जाए। जी हां बॉलीवुड और टीवी की दुनिया में ऐसा हो चुका है। तो आज हम आपको ऐसी ही अभिनेत्रियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनपर अपनी ही सहेली के पति को छीनने का आरोप लग चुका है।

स्मृति ईरानी
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी राजनेता बनने से पहले अभिनेत्री भी रह चुकी हैं। वह क्योंकि सास भी कभी बहू में एक आदर्श बहू के किरदार में नजर आई थीं। लेकिन असल जिंदगी में उनको घर तोड़ने वाली महिला कहा गया है। स्मृति ईरानी पर आरोप है कि उन्होंने किसी और से नहीं बल्कि अपनी सहेली के पति से ही प्यार किया और फिर शादी कर डाली। उनके पति जुबीन ईरानी एक अमीर पारसी बिजनेसमैन हैं और वह पहले से ही शादीशुदा थे। उनकी पहली पत्नी स्मृति ईरानी की सहेली थीं और स्मृति ईरानी अपनी सहेली के पति को ही दिल दे बैठी थीं।
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी राजनेता बनने से पहले अभिनेत्री भी रह चुकी हैं। वह क्योंकि सास भी कभी बहू में एक आदर्श बहू के किरदार में नजर आई थीं। लेकिन असल जिंदगी में उनको घर तोड़ने वाली महिला कहा गया है। स्मृति ईरानी पर आरोप है कि उन्होंने किसी और से नहीं बल्कि अपनी सहेली के पति से ही प्यार किया और फिर शादी कर डाली। उनके पति जुबीन ईरानी एक अमीर पारसी बिजनेसमैन हैं और वह पहले से ही शादीशुदा थे। उनकी पहली पत्नी स्मृति ईरानी की सहेली थीं और स्मृति ईरानी अपनी सहेली के पति को ही दिल दे बैठी थीं।

अमृता अरोड़ा
इस लिस्ट में मलाइका अरोड़ा की बहन अमृता अरोड़ा का भी नाम आता है। अमृता पर अपनी सहेली की सौतन बनने एवं एक शादीशुदा महिला के बसे बसाए घर को उजाड़ने का आरोप लग चुका है। अमृता ने 2009 में रियल स्टेट बिजनेसमैन शकील लद्दाक से शादी की थी। शकील अमृता की दोस्त नीशा राणा के पति थे।
इस लिस्ट में मलाइका अरोड़ा की बहन अमृता अरोड़ा का भी नाम आता है। अमृता पर अपनी सहेली की सौतन बनने एवं एक शादीशुदा महिला के बसे बसाए घर को उजाड़ने का आरोप लग चुका है। अमृता ने 2009 में रियल स्टेट बिजनेसमैन शकील लद्दाक से शादी की थी। शकील अमृता की दोस्त नीशा राणा के पति थे।

सोनिया कपूर
मश्हूर टीवी एक्टर सोनिया कपूर ने साल 2018 में हिमेश रेशमिया से शादी की थी। सोनिया के बारे में कहा जाता है कि वह रमेश की पहली बीवी कोमल की अच्छी दोस्त थीं। हिमेश से उनकी शादी के बाद सोनिया दोनों से मिलती रहती थीं, उसी दौरान दोनों नजदीक आए थे।
मश्हूर टीवी एक्टर सोनिया कपूर ने साल 2018 में हिमेश रेशमिया से शादी की थी। सोनिया के बारे में कहा जाता है कि वह रमेश की पहली बीवी कोमल की अच्छी दोस्त थीं। हिमेश से उनकी शादी के बाद सोनिया दोनों से मिलती रहती थीं, उसी दौरान दोनों नजदीक आए थे।
