पिछले एक हफ्ते में यूनियन बैंक, जोमटो, बैकं ऑफ इंडिया जैसे स्टॉक्स ने अपने निवेशकों को अच्छा मुनाफा कमवाया। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों ने जहां एक हफ्ते में 24 फीसद से अधिक की छलांग लगाई वहीं, जोमैटो के शेयर 17 फीसद से अधिक रिटर्न दिए। जबकि, बैंक ऑफ इंडिया 16 फीसद अधिक उछला। लार्ज कैप सेगमेंट ये स्टॉक्स ऑफ द वीक रहे।
अगर एक्पर्ट्स की राय की बात करें तो बैंक ऑफ इंडिया के बारे में 3 में से दो विश्लेषकों ने इसे खरीदने और एक तुरंत निकलने की सलाह दे रहे हैं। अगर बैंक ऑफ इंडिया के शेयर प्राइस हिस्ट्री की बात करें तो एक महीने में इस स्टॉक ने 55 फीसद से अधिक का रिटर्न दिया है। जबकि, पिछले 3 महीने में यह स्टॉक करीब 52 फसद उछला है। इसका 52 हफ्ते का हाई 77.70 और लो 40.40 रुपये है।
जोमैटो का शेयर एक साल में 48 फीसद से अधिक टूटने के बाद पिछले कुछ महीनों से अच्छा रिटर्न दे रहा है। शुक्रवार को जोमैटो 13.84 फीसद उछल कर 72.80 रुपये पर पहुंच गया। एक महीने में यह 11 और पिछले 3 महीने में 25 फीसद से अधिक चढ़ा है। इसका 52 हफ्ते का हाई 169 और लो 40.60 रुपये है।
खरीदें, बेचें या होल्ड करें: जोमैटो के शेयरों के बारे में अभी भी एक्सपर्ट्स बुलिश हैं। कुल 23 में 17 विश्लेषक इसे खरीदने की सलाह दे रहे हैं। इनमें से 8 स्ट्रांग बाय की बात कर रहे हैं। वहीं, 4 ने होल्ड और दो ने बेचने की सलाह दी है।
बीते हफ्ते चढ़ने वाले स्टॉक्स में यूनियन बैंक ने एक महीने में इस स्टॉक ने 55 फीसद से अधिक की छलांग लगाई है। वहीं, पिछले 3 महीने में 67 फीसद का रिटर्न दिया है। जबकि, सलाना आधार पर यह 34 फीसद से अधिक उछला है। इसका 52 हफ्ते का हाई 69.35 और लो 33.50 रुपये है।
यूनियन बैंक खरीदे, बेचें या होल्ड करें
कुल छह में 2 एक्सपर्ट यूनियन बैंक में खरीदारी की सलाह दे रहे हैं। जबकि, जिन लोगों के पास यह स्टॉक है, उन्हें 3 एक्सपर्ट होल्ड रखने की सलाह दे रहे हैं। इसके विपरीत एक एक्सपर्ट ने इस स्टॉक से तुरंत निकल जाने की सलाह दिया है।