करीब 47 लाख रूपए बिजली बिल बकाया होने पर शनिवार को फरीदाबाद के सेक्टर-12 स्थित वकीलों के चैंबरों की बिजली विभाग द्वारा काट दी गई। सेक्टर-12 में वकीलों के करीब 699 चैंबर है और इन चैंबरों में हजारों वकील कार्य करते है। बिजली कटने की सूचना मिलने के बाद चैंबरों में वकीलों में हड़कम्प मच गया और उन्होंने अपने-अपने स्तर पर पता किया तो पता चला कि विभाग द्वारा बिजली सप्लाई काटी गई है।
इस बारे में जब जिला बार एसो. के प्रधान के.पी. तेवतिया से बात की गई तो उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा बिजली काटी गई थी, लेकिन अधिकारियों से बातचीत करके बिजली सप्लाई को जुड़वाया जाएगा और विभाग का जो भी बकाया है, उसे भरा जाएगा। उन्होंने बताया कि यह बकाया काफी समय से पेंडिंग है, जिस पर ब्याज लगा हुआ है, उनके कार्यकाल से पहले का यह ड्यूज है, बातचीत करके समस्या को हल किया जाएगा।
वहीं चैंबर में ऐसे अनेकों वकील है, जिन्होंने अपने चैंबरों में अपने सब मीटर लगा रखे है और वह नियमित रूप से उसका बिल अदा करते है। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि एक माह पहले भी इन चैंबरों की बिजली विभाग द्वारा काटी गई थी, फिर उच्च अधिकारियों से बातचीत करके इसके चालू करवाया गया था।