स्टैंड अप कमेडियन वीर दास बीते काफी समय से विवादों में बने हुए हैं। बीते साल, उन्होंने अमेरिका के एक शो में भारत विरोधी बातें की थीं, जिसके बाद से ही देशभर में उनका विरोध हो रहा है। अब तक उनके कई शोज कैसिंल हो गए हैं और हाल ही में बेंगलुरु में भी उनका शो रद्द हुआ। हिंदू संगठन वीर दास के खिलाफ खड़े हैं और अब हिंदू जनजागृति समिति (एचजेएस) ने वीर दास को चेतावनी दी है कि अगर वह अपने ‘भारत विरोधी’ बयान के लिए माफी नहीं मांगते हैं तब तक उनका विरोध होता रहेगा।
हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता रमेश शिंदे ने कहा कि जहां भी वीर दास का कार्यक्रम होगा, उनका संगठन उन कार्यक्रमों का विरोध करता रहेगा। दास ने अपने मोनोलॉग में कहा था, ‘मैं दो भारत से आता हूं।’ यह उन्होंने संयुक्त राज्य अमेरिका में प्रस्तुत किया था। उन्होंने एक साल पहले एक विवाद को जन्म दिया था तब देश को बदनाम करने के लिए उनकी आलोचना भी हुई थी।
इसके आगे शिंदे ने कहा, ‘वीर दास को अमेरिका में भारत के खिलाफ दिए गए अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए। अगर हम उनके बयान का विरोध नहीं करते हैं, तो इसका मतलब यह होगा कि हम उनकी बात का समर्थन करते हैं। अगर वह माफी मांगते हैं तो मामला खत्म हो गया है।’ उन्होंने कहा कि एचजेएस ने बेंगलुरु में दास का शो रद्द नहीं किया। संगठन ने वहां के एक पुलिस स्टेशन में कॉमेडियन के खिलाफ औपचारिक पुलिस शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने हमें बताया था कि शो को रद्द नहीं किया जा सकता। इसलिए हमने कहा कि हम आयोजन स्थल के बाहर तख्तियां लेकर शांतिपूर्वक विरोध करेंगे।’
गौरतलब है कि शुक्रवार, 11 नवंबर 2022 को शाम साढ़े पांच बजे के लिए वीर दास का बेंगलुरु में एक शो आयोजित होना था। लेकिन अंतिम समय पर शो के आयोजकों ने खुद बयान में शो के रद्द होने की पुष्टि की थी। इस सिलसिले में आयोजकों ने एक पत्र जारी करते हुे शो के रद्द होने की जानकारी दी थी। साथ ही कॉमेडियन वीरदास ने भी इस बारे में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर जानकारी दी।