महाराष्ट्र के अकोला में बेहद दर्दनाक मामला सामने आया है। यहां एक महिला पर अपनी 20 दिन की बेटी को गला दबाकर जान से मार डालने का आरोप है। बताया जा रहा है कि जन्म के बाद से ही बच्ची बीमार रहती थी, जिससे परेशान होकर महिला ने यह खौफनाक कदम उठा लिया। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार करके मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह है पूरा मामला
पुलिस के मुताबिक, वाड़ी आदमपुर गांव में रहने वाली महिला अपने दूर के रिश्तेदार के साथ पिछले महीने बेटी के इलाज के लिए तेलहारा ग्रामीण अस्पताल लेकर गई थी। चिकित्सकों ने बच्ची को इलाज के लिए अकोला के जिला अस्पताल रेफर कर दिया था।
गला दबाकर बच्ची को मार डाला
बताया जा रहा है कि महिला जब बच्ची को लेकर जिला अस्पताल पहुंची तो उसे मृत घोषित कर दिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि बच्ची की मौत गला दबाने की वजह से हुई थी। पुलिस का कहना है कि फिलहाल हत्या की वजह सामने नहीं आई है।
पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत केस दर्ज किया गया है। आरोपी को मंगलवार (आठ नवंबर) को निचली अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।
