केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के घर-घर में पानी पहुंचाया और किसानों के लिए खेतों की सिंचाई संभव की। 21 साल पहले 2001 में राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर उन्होंने राज्य के नागरिकों को पानी के लिए तरसते देखा तो कई योजनाएं शुरू की थीं, जिनसे लोगों को जल संकट से मुक्ति मिली।
शाह ने लिखा कि 21 साल पहले पानी की बूंद-बूंद को तरसते गुजरात के हर घर को आज नल से जल मिल रहा है। जल संकट दूर करने के लिए पीएम मोदी की दूरदर्शिता और परिश्रम को दर्शाते इस वीडियो को हर देशवासी व खासकर गुजरात की युवा पीढ़ी को अवश्य देखना चाहिए।’ तीन मिनट के वीडियो में 200 मीटर नीचे गिर चुके जल स्तर की वजह से पानी को तरसते नागरिक दिखाए गए हैं। यह देख तत्कालीन सीएम नरेंद्र मोदी प्लान ऑफ एक्शन तैयार करते हैं।
सरदार सरोवर बांध, सौनी योजना, सुजलाम सुफलाम योजना, नर्मदा बांध की ऊंचाई 138.68 करने, 1,126 किमी लंबा नहरों के नेटवर्क बनाने जैसे कामों को आधुनिक तकनीकों और उपग्रह की तस्वीरों से साकार करते हैं। 1 लाख चेकडैम भी बनाए जाते हैं। साल 2001 से 2014 तक राज्य के सीएम रहते हुए करवाए इन कामों से घरों में पेयजल मिल सका। उल्लेखनीय है कि एक व 5 दिसंबर को राज्य में विधानसभा चुनाव हैं। भाजपा यहां 1995 से चल रहा अपनी जीत का क्रम बनाए रखने का पूरा प्रयास कर रही है।
21 वर्ष पहले पानी की बूँद-बूँद को तरसते गुजरात के हर घर को आज नल से जल मिल रहा है।
गुजरात से जल संकट दूर करने की मोदी जी की दूरदर्शिता और परिश्रम को दर्शाती इस वीडियो को हर देशवासी व विशेषकर गुजरात की युवा पीढ़ी को अवश्य देखना चाहिए।