असम के लखीमपुर जिले की देवरी स्वायत्त परिषद के चुनाव के तहत आज मतदान हो रहा है। परिषद के अंतर्गत चार गांव आते हैं। मतदान मंगलवार सुबह 8 बजे शुरू हुआ।
वोटरों में मतदान को लेकर उत्साह नजर आया। मतदाताओं की संख्या 256 है। बोंगलमोरा हायर सेकेंडरी स्कूल स्थित मतदान केंद्र के पीठासीन अधिकारी निपोन पैंगिंग के अनुसार मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है।
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शनिवार को गुवाहाटी में एक समारोह में देवरी स्वायत्त परिषद चुनाव के लिए भाजपा का संकल्प पत्र जारी किया था। गुवाहाटी के वशिष्ठ में असम राज्य भाजपा मुख्यालय में मुख्यमंत्री सरमा द्वारा जारी ‘संकल्प पत्र’ में देवरी जनजातियों के सर्वांगीण विकास के लिए कई वादे किए गए हैं।
देवरी पूजा स्थलों के लिए 10-10 लाख देंगे
भाजपा ने वादा किया है कि असम सरकार देवरी जनजातियों के 100 साल पुराने पूजा स्थल को 10-10 लाख रुपये प्रदान करेगी। राज्य सरकार देवरी जनजाति के अन्य पूजा स्थलों को भी 2.50 लाख रुपये देगी।। सरमा ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि देवरी स्वायत्त परिषद चुनाव में भी भाजपा की जीत होगी। भाजपा परिषद की 22 में से 18 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि उसकी सहयोगी अगप चार सीटों पर।