हरियाणा के रेवाड़ी जिले के बावल कस्बा में एक डाकघर के असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमैन के साथ धोखाधड़ी हो गई। शातिर ने मोबाइल पर कॉल कर खुद को अधिकारी बता उसे बातों में उलझाया और फिर उसके खाते से साढ़े 23 हजार रुपये निकाल लिए। बावल थाना पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
मूलरूप से महेन्द्रगढ़ जिले के बेरी निवासी सिंटू पोस्ट ऑफिस में असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमैन के पद पर कार्यरत है। उसकी ड्यूटी फिलहाल बावल कस्बा के गांव नैचाना स्थित पोस्ट ऑफिस में है। सिंटू बावल के मोहल्ला पंजाबी में किराये पर रहता है। सोमवार को उसके पास एक शातिर की कॉल आई।
शातिर ने खुद का दिनेश सर के नाम से परिचय बताया। सिंटू ने बताया कि दिनेश उनके अधिकारी रहे हैं। इससे लगा कि वो ही बात कर रहे हैं। उसके बाद कॉल करने वाले शातिर ने बातों में उलझा लिया। साथ ही कहा कि उसे किसी से साढ़े 23 हजार रुपये लेने हैं। वह खुद फोन-पे नहीं चलाता। वह उसके फोन-पे पर डलवा देगा।
सिंटू उसकी बातों में आ गया। शातिर ने फोन-पे के जरिए 23 हजार 300 रुपये का एक नोटिफिकेशन भेजा। जैसे ही सिंटू ने उस पर क्लिक किया। उसके खाते में पैसे आने के बजाय कट गए। उसके खाते से 23 हजार 300 रुपये निकल चुके हैं। जब दोबारा उसी नंबर पर कॉल की तो आरोपी ने फोन नहीं उठाया। सिंटू ने अपनी बैंक डिटेल के साथ बावल थाना में शिकायत दी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्जकर मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।