जम्मू-कश्मीर में सोमवार दूसरे दिन भी बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी रहा। रामबन के मेहाड़ और पंथियाल इलाके में खराब मौसम के बीच पहाड़ों से गिरे पत्थरों की चपेट में दो वाहन आ गए, इससे एक मिनी बस वाहन में सवार चालक सहित दो लोग घायल हुए। बारिश और धुंध के कारण कटड़ा-सांझीछत चापर सेवा बाधित रही। किश्तवाड़ और रामबन में प्राइमरी और मिडिल स्कूल बंद रखे गए। जम्मू -श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग प्रभावित होने से घाटी जाने वाले सैकड़ों ट्रक रोके गए। जिला पुंछ और शोपियां (कश्मीर) को जोड़ने वाला मुगल रोड तीसरे दिन भी बंद रहा। कश्मीर के अधिकांश मैदानी इलाकों में बारिश और पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। घाटी में अधिकांश जिलों में दिन और रात के तापमान में कुछ ही डिग्री का अंतर रह गया है। जम्मू संभाग में भी अधिकांश इलाकों में बादल छाए रहने के साथ बारिश और बर्फबारी हुई।
कहां कितनी बारिश स्थान
कोकरनाग 37.2
बनिहाल 35.6
गुलमर्ग 32.2
श्रीनगर 32.3
कुपवाड़ा 29.0
कटड़ा 21.4
बटोत 9.4
भद्रवाह 3.7
गुलमर्ग, लेह और कारगिल में रात का पारा शून्य से नीचे
विश्व विख्यात पर्यटन स्थल गुलमर्ग, लेह और कारगिल में रात का पारा शून्य डिग्री से नीचे चल रहा है। गुलमर्ग में बीती रात का न्यूनतम तापमान माइनस 4.5, लेह में माइनस 3.8 और कारगिल में माइनस 3.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जम्मू कश्मीर में बदले मौसम के मिजाज से कई जिलों में दिन का तापमान सामान्य से 10 से 12 डिग्री तक गिर गया है।