प्रयागराज में डेंगू के बढ़ते प्रकोप की वजह से प्लेटलेट्स बढ़ाने में फायदेमंद माने जाने वाले फलों की एकाएक डिमांड बढ़ गई है। बीते एक पखवारे के दौरान जहां नारियल पानी की खपत संगम नगरी में तीन गुना बढ़ गई है तो वहीं दूसरी ओर कीवी के दाम भी लगातार बढ़ रहे हैं। वहीं ड्रैगन फ्रूट भी बाजार में खूब दिख रहा है। महंगा होने के बावजूद लोग प्लेटलेट्स बढ़ाने के लिए इस फल को खरीद रहे हैं।
डेंगू मरीजों के इलाज के लिए जरूरी दवाओं के सेवन के साथ ही लोगों का उन फलों पर भी जोर है, जिनके सेवन से प्लेटलेट्स बढ़ने के दावे किए जाते हैं। इनमें से एक ड्रैगन फ्रूट भी है। हालांकि इसकी कीमत ज्यादा है, लेकिन अपनी जरूरत के हिसाब से लोग इसे खरीदने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। यूपी बोर्ड ऑफिस के पास फल विक्रेता गुड्डू ने बताया कि यह फल वियतनाम का है। कुछ लोग इसे चीन और ताइवान का भी बताते हैं। हालांकि यहां के दुकानदार इसे मुंबई से मंगवा रहे हैं। बीते एक सप्ताह के दौरान इसकी खपत बढ़ी है। बोर्ड ऑफिस एवं शहर के अन्य इलाकों में इस फल के दाम कहीं सौ रुपये पीस तो कहीं 120 से 150 रुपये प्रति पीस है।
प्लेटलेट्स बढ़ाने में कीवी को भी कारगर माना जाता है। इस वजह से शहर में कीवी की डिमांड बढ़ गई है। यूं तो कीवी मुख्य रूप से न्यूजीलैंड से आती है, लेकिन अब देश में भी कुछ स्थानों पर इसका उत्पादन शुरू हो गया है। फल विक्रेता विजय कुमार बताते हैं कि कीवी की मांग इन दिनों सर्वाधिक है। अभी उनके यहां सौ रुपये में तीन कीवी दी जा रही है। कटरा, मेडिकल चौराहा, अलोपीबाग, चौक, तेलियरगंज, रामबाग आदि इलाकों में कीवी के अलग-अलग रेट हैं। इन बाजारों में कीवी 35 से लेकर 60 रुपये पीस में बेची जा रही है। वहीं पपीते के दाम भी 40 से बढ़कर 60 रुपये किलो हो गए हैं।
डेंगू की वजह से नारियल पानी की खपत भी काफी बढ़ी है। नारियल पानी अब शहर के तकरीबन सभी मोहल्लों में दुकानदार बेच रहे हैं। साउथ मलाका चौराहे के पास नारियल पानी दुकानदार जयप्रकाश ने बताया कि वह पहले 40 और 50 रुपये में बेचते थे, लेकिन अब कीमतें 50 से 60 रुपये तक जा पहुंची हैं। मुंडेरा फल सब्जी व्यापार मंडल के अध्यक्ष सतीश कुशवाहा ने बताया कि मंडी में औसतन तीन ट्रक नारियल पानी रोज आ रहा है। यहां ओडीसा, केरल एवं समुद्र किनारे वाले अन्य इलाकों से आपूर्ति हो रही है।
बकरी के दूध की बढ़ रही मांग
बकरी के दूध की भी मांग शहर में बढ़ गई है। आईईआरटी के पास बकरी का दूध लेने पहुंचे संदीप ने बताया कि एक पाव दूध 40 रुपये में मिल रहा है। आजाद नगर के मो. अकरम ने बताया कि शहर में दूध न मिलने की वजह से वह बीते दो दिन डांडी से बकरी का दूध ले आए। एक गिलास दूध के लिए उन्हें सौ रुपये देने पड़े।