धामनगर विधानसभा उप चुनाव में तैनात पोलिंग अफसर नटवर मुंडा का निधन हो गया है । वह 40 साल के थे।
बीती रात उन्हें अस्वस्थ होने पर पहले भद्रक जिला मुख्यालय स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में उन्हें कटक स्थित एससीबी मेडिकल कालेज व अस्पताल ले जाया गया। जहां आज उन्होंने अंतिम सांस ली ।
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है । उधर राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने उनके निधन को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि नियम के अनुसार उनके परिजनों को 15 लाख रुपये की अनुकंपा राशि प्रदान की जाएगी ।
बताया जा रहा है कि अपनी अस्वस्थता के कारण वह चुनाव ड्य़ूटी में नहीं जाना चाहते थे । इस बारे में अवगत कराने के बाद भी उन्हें चुनावी ड्यूटी दिये जाने का आरोप है ।
नटवर मुंडा भद्रक जिले के ओलांग नोडल युपी स्कूल के सहायक शिक्षक के रूप में कार्य करते थे ।
मुख्यमंत्री ने जताया शोक
धामनगर उप चुनाव में पोलिंग अफसर नटवर मुंडा के निधन पर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने दुःख व्यक्त किया है । उन्होंने ट्वीट कर कहा कि उनकी अमर आत्मा की सद्गति की कामना करने के साथ साथ शोकसंतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं ।