Search
Close this search box.

देश के लिए शहादत अमूल्य है, युवाओं को प्रेरित करता रहेगा ऋषि की शहादत : एसपी

Share:

श्रद्धांजलि अर्पित करते पिता, सैल्यूट करते, एसपी, कार्यक्रम एवं उमड़ी भीड़

देश की रक्षा करते हुए मात्र 23 वर्ष की उम्र में जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में आतंकी वारदात के शिकार हुए लेफ्टिनेंट ऋषि कुमार को प्रथम शहादत दिवस पर बुधवार को बेगूसराय वासियों ने श्रद्धापूर्वक नमन किया।

जीडी कॉलेज के एनसीसी परेड ग्राउंड में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सैकड़ों लोगों के साथ-साथ बड़ी संख्या में एनसीसी कैडेट ने भी अपनी मिट्टी के सपूत को श्रद्धासुमन अर्पित किया। इस अवसर पर बेगूसराय सदर अस्पताल के राष्ट्रकवि दिनकर रक्त केंद्र के सहयोग से कॉलेज परिसर में श्रद्धांजलि सभा स्थल पर रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में शहीद लेफ्टिनेंट ऋषि कुमार के पिता राजीव रंजन ने जब देश के लिए शहीद हुए अपने एकलौते पुत्र के तैल चित्र पर जब पुष्पांजलि अर्पित कर प्रणाम किया तो कार्यक्रम स्थल पर मौजूद हर किसी की आंखें नम हो गई।

श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए एसपी योगेन्द्र कुमार ने कहा कि लेफ्टिनेंट ऋषि कुमार ने सर्वोच्च बलिदान दिया है। उनकी बहादुरी पर बेगूसराय और बिहार ही नहीं पूरे देश को गर्व है। देश के लिए शहादत अमूल्य है, इसका कोई जवाब नहीं, कोई विकल्प नहीं है। ऋषि के बलिदान की हमारे देश की मिट्टी सदा ऋणी रहेगी। ऋषि कुमार ने इतने कम समय में देश के लिए जो योगदान हासिल किया है, यह बेगूसराय और देशभर के युवाओं को प्रेरित कर रहा है तथा भविष्य में भी प्रेरित करता रहेगा।

एसपी ने कहा कि देश की सेवा और देश के लिए बलिदान देना सर्वोच्च है, इसके बाद ही हर चीज आती है। आज शहीद लेफ्टिनेंट ऋषि के कार्यों से हमारी सीमाएं सुरक्षित है, देश की सीमा जब सुरक्षित है तभी हम सब सुरक्षित रह कर कोई भी कार्य कर पाते हैं। श्रद्धांजलि सभा में बच्चों ने जो सेना का शौर्य एवं उनकी शहादत दिखाई वह अद्भुत है और बच्चों की भावना ने समूह को सराबोर कर दिया।

उन्होंने कहा कि हम सब नमन करते हैं उन माता-पिता को जो शहादत जानते हुए भी अपने बच्चों को एनडीए-सीडीए में देश की सेवा के लिए भेज देते हैं। आज लाखों सिपाही, अधिकारी विभिन्न सेना में लगातार कार्यरत हैं तो हमारा देश सुरक्षित रहकर प्रगति कर रहा है। हमारी जिम्मेदारी है कि उन परिवारों को कोई समस्या नहीं हो, वह हमारे परिवार के हिस्सा हैं, इसलिए उनका हर तरह से सहयोग करने का प्रण लेना चाहिए।

इस दौरान आकाश गंगा रंग चौपाल के कलाकारों ने आनंद कुमार के नेतृत्व में राष्ट्रप्रेम जगाने वाले गीतों की प्रस्तुति दी। मध्य विद्यालय बीहट की छात्राओं ने गणेश वंदना प्रस्तुत किया। बीहट की छात्राओं ने सेना के शहादत का अद्भुत नाट्य नृत्य भी प्रस्तुत किया। बच्चों ने दिखाया कि घर में सभी लोग ऋषि के आने की तैयारी कर रहे थे। लेकिन इसी बीच अचानक आतंकियों के हमले में शहीद हो गए ऋषि का तिरंगे में लिपटा पार्थिव शरीर घर आता है। शव को देखते ही मां, बहन, पिता सहित तमाम परिजन के चित्कार से लाखों लोग रो पड़ते हैं, लेकिन उन्हें अपने लाल की शहादत पर गर्व होता है। इस दौरान कई अन्य ग्रुप के कलाकारों ने भी राष्ट्रभक्ति और सेना के शौर्य शहादत से प्रेरित कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का संचालन कवि प्रफुल्ल चंद्र मिश्र ने किया।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news