Search
Close this search box.

कुष्मांड दान के साथ अक्षय नवमी का त्योहार सम्पन्न

Share:

आंवला पेड़ के नीचे त्यौहार करती महिलाएं

नवादा नगर सहित जिले के विभिन्न हिस्सों में बुधवार को कुष्मांड दान के साथी अक्षय नवमी का त्योहार संपन्न हो गया।

बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने आंवला पेड़ के नीचे भोजन बनाकर ग्रहण किया। बताया जाता है कि आज का दिन आंवला पेड़ के नीचे भोजन करने से प्राणी जीवन के सभी संक्रामक रोगों से बचता है। यही वजह है कि वैज्ञानिकता को लिए लोग धार्मिकता को जगह देख आंवला पेड़ के नीचे पूजा के द्वार भोजन ग्रहण करते हैं।

भारतीय जनता पार्टी के प्रांतीय मंत्री डॉ पूनम शर्मा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में महिलाओं ने अक्षय नवमी के अवसर पर पूजा अर्चना कर आंवला पेड़ के नीचे भोजन ग्रहण किया। उन्होंने कहा कि आज पूरे देश मैं बड़े पैमाने पर अक्षय नवमी का त्योहार मनाया जा रहा है ।हम त्योहार के माध्यम से भारतीय सभ्यता ,संस्कृति को मजबूत कर उसे आत्मसात करते हैं। जो धार्मिकता के साथ ही वैज्ञानिकता के सहारे हमारे जीवन को बेहतर बनाता है ।आंवला का पूजन भगवान विष्णु का साक्षात दर्शण है

पूनम शर्मा ने कहा कि प्रकृति से जुडे मिट्टी की खुशबू पहचानें ,जल ,जमीन पेड पौधे की पूजा हमारी सभ्यता का महत्वपूर्ण अंग है ।धर्म को अपनाये ,परम्परा को निभायें।आधुनिकता का दौड में कहीं कुछ छूट तो नही रहा। यह जरुर समझने की जरूरत है,अगर पाश्चात्य सभ्यता हम जीवन में अंगीकार करते हैं ,तो निश्चित तौर पर हमारी वैज्ञानिक भारतीय संस्कृति बर्बाद हो जाएगी ।इसका खामियाजा पीढ़ियों को ही भुगतना पड़ेगा।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news