Search
Close this search box.

डीएम ने कलेक्ट्रेट परिसर में दिलाई राष्ट्रीय एकता की शपथ

Share:

Patel 39 s birth anniversary celebrated as Ekta Diwas DM administered oath  - पटेल की जयंती एकता दिवस के रूप में मनाई गई, डीएम ने शपथ दिलाई

 

 

सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने कलेक्ट्रेट परिसर में मौजूद अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई।

जिलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्र की एकता अखंडता और सुरक्षा के लिए सरदार वल्लभ भाई पटेल के विचार आज भी प्रासंगिक है। उन्होंने सरदार बल्लभ भाई पटेल के व्यक्तित्व व कृतित्वों पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित कार्मिकों को दिलाई गई शपथ को आत्मसात करने पर बल दिया।

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी में सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में क्रीड़ा विभाग और एनएसएस के संयुक्त तत्वावधान में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर सविता गैरोला ने छात्रों को सरदार बल्लभ भाई पटेल जयंती की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उन्हें पटेल के जीवन से प्रेरणा लेने को कहा. इस अवसर पर प्राचार्य द्वारा सभी छात्र छात्राओं को एकता की शपथ दिलाई गई।

क्रीड़ा विभाग के संयोजक डॉ बचन लाल ने छात्रों से रन फॉर यूनिटी के सम्बंध में जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर महाविद्यालय द्वारा आयोजित दौड़ प्रतियोगिता में बालक वर्ग में राहुल ने प्रथम, रोहित ने द्वितीय तथा अमन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में इशिका प्रथम आरती द्वितीय तथा नीलम तृतीय स्थान पर रहे। कार्यक्रम के अनन्तर पुरस्कार वितरण समारोह का भी आयोजन किया गया।

इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापिका प्रोफेसर मधु थपलियाल , एन. एस एस के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ वीर राघव खण्डूरी, कार्यक्रम अधिकारी डॉ रिचा बधानी , डा शिक्षा, बी एड विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ दिनेश सिंह, डॉ विश्वनाथ राणा, डॉ विनीता कोहली, डॉ अनामिका क्षेत्री, डॉ सोनिया सैनी, डॉ अंजना रावत, डॉ रमेश, डॉ एएम पी इस राणा. लोकेश सेमवाल, डॉ परदेव , डॉ जयाडा आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news