दो दिन पूर्व 29 अक्टूबर को स्कूल से गैरहाजिर रहे जूनियर हाईस्कूल जेमर के चारों अध्यापकों पर जिला शिक्षा अधिकारी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उनके निलंबन का आदेश सौंप दिया।
जेमर स्कूल में सुबह ही पहुंच कर डीईओ पदमेन्द्र सकलानी और एबीईओ हर्षा रावत कार्रवाई के मूड में दिखे। उन्होंने ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करते हुए स्कूल बंद होने का साक्ष्य जुटाया और हेडमास्टर दुर्ग लाल खनेडी, सुशीला बहुगुणा, दिनेश चमोली और गंगेश्वर परमार को मौके पर निलंबित करने का आदेश थमा दिया। इससे ग्रामीण संतुष्ट हुए और तब जाकर ग्रामीणों ने स्कूल में लगाया गया ताला खोला। मौके पर पहुंचे शिक्षा अधिकारी ने स्कूल संचालन के लिये तत्काल प्रभाव से कुमारकोट से सतीश रमोला और अजयपाल रावत और मैनोल से शिवा कोठियाल को यहां अटैच कर दिया।
गौरतलब है कि शनिवार को विद्यालय में अंग्रेजी विषय का पेपर होना था मगर दीपावली की छुट्टी के बाद चारों अध्यापक वापस स्कूल नही आये और स्कूल बंद रहा। ग्रामीणों ने मीडिया के माध्यम से अधिकारियों तक यह बात पंहुची। आज जांच पर गये अधिकारियों ने अपनी जांच की कार्रवाई रिपोर्ट उपजिलाधिकारी डुंडा को सौंप दी है।
डीईओ सकलानी ने बताया कि इस मामले की जांच बिठाई जायेगी और उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी। इसके बाद ही आज बच्चे गणित विषय का पेपर दे पाये।
इस दौरान जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि सचेन्द्र कुमांई, मोहन लाल शाह, धीरजमणी, आशाराम, भाष्कर, दुर्गेश आदि लोग उपस्थित थे।