नवंबर माह के पहले दिन बुधवार को सरोवर नगरी नैनीताल में पत्रकारिता विभाग के तत्वावधान में सुबह 11 बजे से हर्मिटेज भवन में जल स्रोतों के संरक्षण की चुनौतियां एवं समाधान पर एक चर्चा होगी। इसमें नैनीताल की पारिस्थितिकी का चार दिनों तक अध्ययन करने के लिए आ रहे अमेरिका के विभिन्न विश्वविद्यालयों और संस्थाओं से जुड़े प्रोफेसर, विद्यार्थी अपनी कार्ययोजना बनाएंगे।
कार्यक्रम के समन्वयक कुमाऊं विवि के डीएसबी परिसर स्थित अटल पत्रकारिता एवं जनसंचार अध्ययन केंद्र के विभागाध्यक्ष प्रो. गिरीश रंजन तिवारी ने बताया कि इस कार्यक्रम में जल स्रोतों के संरक्षण की चुनौतियां एवं समाधान तथा मध्य हिमालय के अंतर्गत नैनीताल एवं इसके आसपास की झीलों के जल स्तर पर जलवायु परिवर्तन के प्रभावों पर चर्चा की जाएगी।
बताया गया है कि इस अध्ययन के बाद वह पाठ्य सामग्री तैयार करेंगे जिसे विभिन्न विश्वविद्यालयों में अध्यापन के लिए प्रयुक्त किया जायगा। कार्यक्रम का उद्घाटन नैनीताल की विधायक सरिता आर्या के द्वारा बतौर मुख्य अतिथि किया जाएगा।