हरि चन्द गुप्ता आदर्श बालिका इंटर कॉलेज में सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का शहादत दिवस मनाया गया।
सोमवार को स्कूल प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सरकार पटेल व इंदिरा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाध्यापिका पूनम शर्मा ने दोनों महान नेताओं के जीवन पर प्रकाश डालकर छात्राओं से उनके मार्गों पर चलने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि आज पटेल जी जैसे महापुरुषों की जरूरत है। उनके द्वारा देश के विकास के लिए किया गया त्याग व बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता।उनके आदर्शों पर चलने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने भारत को एक सूत्र में पिरोने का काम किया। आज जो अखंड भारत का स्वरूप देखने को मिल रहा है, वह सरदार पटेल की ही देन है। इस दौरान उन्होंने छात्राओं को एकता व अखंडता की शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।